संतोष तिवारी, जगदलपुर. जगदलपुर से गीदम के बीच यात्री बस हादसे का शिकार हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब महेंद्रा ट्रेवल्स की बस क्रमांक सीजी-19 एफ 288 यात्रियों को लेकर बीजापुर जा रही थी.

बस जैसे ही बास्तानार घाट के लिए चढ़ रही थी तभी अनियंत्रित होकर सड़क से लगे घाट के पास नीचे गिर गई. जहां लगभग 3 से 4 फीट का गढ्ढा था, गनिमत यह रही का ड्राइवर ने किसी तरह बस को नियंत्रित कर लिया जिससे बड़ा हादसा टल गया और बस पलटते-पलटते बच गई.

हादसे में आधा दर्जन यात्रियों को चोटे आई है और उन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. वहीं बस में कई महिलाओं और बच्चों समेत 50 से ज्यादा यात्री बैठे हुए थे, हादसे के बाद अचानक वहां चीख पुकार मचने लगी, लेकिन थोड़ी देर बाद यात्रियों ने भगवान का शुक्रिया अदा किया कि एक बड़ा हादसा टल गया, वहीं सूत्रों के मुताबिक बस ज्यादा तेज रफ्तार में नहीं थी. जिससे यह बड़ा हादसा टल गया.