रायपुर। देश में एक छोटा राज्य है छत्तीसगढ़ है. राज्य बने भी अभी महज 18 साल ही हुए है. लेकिन इस युवा राज्य ने अपने नव तरूणाई में विकास की ऐसी तस्वीरें खींची है कि आज देश-दुनिया की निगाहें इस छोटे प्रदेश की ओर बड़े ही गर्व के साथ है. और इस गौरव को सर्वाधिक बढ़ाने का काम किया दुनिया का अत्याधुनिक शहर के रूप में विकसित हो रहा नया रायपुर ने. देश का पहला सर्व सुविधायुक्त स्मार्ट सिटी नया रायपुर का मुरीद हर कोई है. यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी.

देश में कहीं भी जब भी स्मार्ट सिटी की बात होती है तो फिर नया रायपुर का जिक्र जरूर होता है. तभी तो इंदौर में स्वच्छता सर्वेक्षण समारोह में प्रधानमंत्री नया रायपुर की तारीफ करते नहीं थके. मोदी ने कहा कि बीते दिनों वे छत्तीसगढ़ गए थे. छत्तीसगढ़ में स्मार्ट सिटी नया रायपुर में देश का पहला इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर का शुभांरभ किया था. यह एक ऐसा सिस्टम जिससे एक साथ सभी तरह की सुविधाओं की निगरानी एक ही जगह से रखी जा सकती है. फिर चाहे वह बिजली, पानी, ट्रैफिक, कैमरा जैसे ही सुविधाएं क्यों न हो.  अब इसी तरह इंदौर सहित मध्यप्रदेश के 7 अन्य शहरों में ऐसी हाईटेक सुविधाओं से लैस कमांड सेंटर शुरू हो रहा है. इसी तरह से हम देश के सभी शहरों को स्मार्ट बनाने का काम करते जाएंगे.