रायपुर। अपनी चौथी पारी के लिए भाजपा ने प्रदेश में अपनी सारी ताकत लगा दी है. भाजपा के सभी आला नेताओं और केन्द्रीय मंत्रियों के दौरे भी प्रदेश में लगातार हो रहे हैं. वहीं कांग्रेस चुनाव प्रचार में काफी पिछड़ते नजर आ रही है. वहीं राहुल गांधी के जाने के बाद से प्रदेश में कांग्रेस का प्रचार अभियान थमा-थमा सा नजर आ रहा है.  मीडिया द्वारा केन्द्रीय मंत्रियों और भाजपा नेताओं द्वारा प्रदेश में लगातार प्रचार और कांग्रेस के प्रचार को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने हेलीकाप्टर बुलवाया है लेकिन वह भी खाली बैठा है.

सीएम ने कहा कि  भाजपा सुनियोजित तरीके से पूरे प्रदेश में आज से नहीं बल्कि लगातार होने वाले चुनाव अभियान में राज्य के हमारे सभी वरिष्ठ नेताओं का कार्यक्रम तय है केन्द्रीय मंत्रियों का राष्ट्रीय अध्यक्ष का और प्रधानमंत्री का और मेरा खुद का पहले दिन से कार्यक्रम तय है और उन विधानसभा में और रोज 4 से 5 विधानसभा में जाने का लक्ष्य है. कांग्रेस में ऐसा कोई नेता नहीं है जिनको कोई बुलाए और जिनका कार्यक्रम हो हेलीकाप्टर भी बुलवाए हैं वो भी खाली बैठा है. आज सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर को लेकर सुनवाई है इस पर रमन सिंह ने कहा कि राम जी करेंगे बेड़ा पार राम जी की कृपा रहेगी तो सब ठीक होगा.