हेमंत शर्मा, रायपुर. नक्सल समर्थक ‘गणपति’ बनकर पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल को फोन करने वाले आरोपी को पुलिस गंज थाने लेकर पहुंची. जहां पुलिस द्वारा गणपति से सघन पूछताछ की जायेगी. इस दौरान पुलिस इस बात का भी पता लगाने में जुट गई है, कि गणपति का किसी पार्टी से तो कोई संबंध नहीं है.

मिली जानकारी के अनुसार गणपति महामंडू अनुसूचित जाति संगठन का सचिव है. 64 वर्षीय आरोपी का नाम गोड़ावली भास्कर है. जिसने आर्थिक सहायता लेने के मकसद से पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल को फोन किया था.

इस आरोपी को पुलिस ने विजयवाड़ा से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद से ही पुलिस आरोपी गणपति और नक्सलियों के बीच रिश्तों की जांच में भी जुट गई है. हालांकि की शुरूआती पड़ताल में इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि आरोपी के किसी भी नक्सली संगठन से साथ कोई संबंध है.

इस पूरे मामले की खास बात यह है कि आरोपी को हिन्दी और इंग्लिश ठीक से नहीं आती है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने अपनी गलती स्वीकार की है.

देखिये वीडियो- 

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=XX6fL9NeIMQ[/embedyt]