गोपाल कृष्ण, खरसिया. संविधान निर्माता, भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर खरसिया में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें तेलीकोट में स्थानीय विधायक व कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन उमेश नंदकुमार पटेल ने अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर याद किया.

उमेश नंदकुमार पटेल ने कहा कि भारतीय संविधान निर्माण के लिए राष्ट्र सदैव बाबा साहब का ऋणी रहेगा. इस अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को बाबा साहब डॉ अंबेडकर की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम के मध्य गुरु घासीदास जयंती 2018 में आयोजित राज्य स्तरीय काव्य लेखन प्रतियोगिता के विभिन्न प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया. जिसमें कवयित्री प्रियंका गुप्ता प्रिया को प्रमाण पत्र, शाल, मैडल, श्रीफल से मंत्री के हाथों सम्मानित किया गया. कक्षा दसवीं एवं बारहवीं के प्रतिभावान विद्यार्थियों को भी प्रोत्साहन राशि एवं प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम में राकेश नारायण बंजारे, दिलीप कुर्रे, पूर्णिमा कुर्रे, अरविंद बंजारे, राजू औरदा, राकेश घृतलहरे, मोहन भारद्वाज, नरेंद्र कुर्रे, राधे लाल बघेल, युवराज बंजारे, कमलेश जांगड़े, सुंदर कुर्रे, विमल कुर्रे, अनिल कुर्रे, हीरा राम, प्रफुल्ल कुर्रे, प्रकाश बंजारे, अमित कुर्रे, राहुल बंजारे एवं सतनामी समाज संगठन तेलीकोट, प्र. छग सतनामी समाज संगठन युवा प्रकोष्ठ तहसील इकाई खरसिया के लोग मौजूद रहे.