स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसराT20 मैच सिडनी में खेला जाएगा यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:40 बजे से शुरू होगा इस मुकाबले पर सबकी नजर रहेगी क्योंकि यह तीन टी-20 मैच की सीरीज है एक मैच भारत जीत चुका है अगर सीरीज का दूसरा मुकाबला भी टीम इंडिया जीत लेती है तो भारतीय टीम सीरीज में अजेय बढ़त बनाने में सफल हो जाएगी हालांकि इसके लिए भारतीय टीम को जबरदस्त कम बैक करना पड़ेगा क्योंकि मुकाबला सिडनी के मैदान में है जहां भारतीय टीम इससे पहले दो वनडे मुकाबले लगातार हार चुकी है।
भारतीय टीम ने सीरीज के पहले T20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 11 रन के अंतर से हराया था इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 162 रन का टारगेट सेट किया था तो वहीं ऑस्ट्रेलिया 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 150 रन ही बना सकी थी टीम इंडिया की ओर से बल्लेबाजी में लोकेश राहुल ने अर्धशतकीय पारी खेली थी रविंद्र जडेजा ने आखरी में 23 गेंद में 44 रन की आकर्षक पारी खेली थी लेकिन इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका था यहां पर सीरीज के दूसरे मैच में बल्लेबाजों पर दारोमदार रहेगा क्योंकि सिडनी में जिस तरह से शुरुआती दो वनडे मुकाबले खेले गए और दोनों ही मैच में पिच एकदम फ्लैट रही हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिले, ऐसे में यहां बल्लेबाजों पर अच्छी बल्लेबाजी करने का दारोमदार होगा, तभी टीम इंडिया मैच में जीत हासिल कर सकती है इसके पहले टी20 मैच में शिखर धवन 1 रन ही बना सके थे विराट कोहली 9 रन बनाकर आउट हो गए थे मनीष पांडे भी 2 रन ही बना सके थे इन बल्लेबाजों को भी अपने बल्ले से रन करने होंगे गेंदबाजों ने तो पिछले मुकाबले में अच्छी गेंदबाजी की थी खासकर युज़वेंद्र चहल और टी नटराजन की गेंदबाजी शानदार थी दोनों गेंदबाजों ने तीन-तीन विकेट निकाले थे वाशिंगटन सुंदर दीपक चाहर ने अच्छी गेंदबाजी की थी हालांकि मोहम्मद शमी जरूर थोड़ी महंगे साबित हुए थे, 46 रन खर्च किए थे, सिडनी में गेंदबाजों के लिए भी एक बड़ी चुनौती होगी वजह है अगर पिछले दो वनडे की तरह ही पिच रही तो फिर गेंदबाजों को तो वहां से मदद मिलनी मुश्किल है, ऐसे में गेंदबाजों को अपनी कलात्मक गेंदबाजी और सूझबूझ भरी गेंदबाजी करनी होगी।

गौरतलब है कि करो या मरो के इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया किसी भी कीमत पर अब यह मुकाबला नहीं हारना चाहेगा अब देखना यही दिलचस्प होगा कि क्या ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दूसरे T20 मैच में पहली जीत से कम बैक करेगा या फिर मुकाबले में टीम इंडिया बाजी मार लेगी और सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर लेगी हालांकि मुकाबला काफी दिलचस्प होने की उम्मीद है