रायपुर. रायपुर के सांसद रमेश बैस ने रायपुर शहर की तुलना ऐसे उम्रदराज व्यक्ति से की जो ढलती उम्र में स्मार्ट बनने की कोशिश करता है. और इसके लिए प्लास्टिक सर्जरी कराता है. उन्होंने कहा कि रायपुर का हाल ऐसा ही है. जिसे वे लोग सर्जरी करके स्मार्ट बनाने की कोशिश कर रहे हैं. जब बैस ने ये बातें कहीं तो वहां मौजूद मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह समेत प्रदेश सरकार के मंत्री और विधायक खुद को हंसने से नहीं रोक पाए.

उन्होंने कहा कि रायपुर पुराना शहर है जिसे स्मार्ट बनाना आसान नहीं है. उन्होंने ये बात रायपुर नगर निगम और स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कार्यों के लोकार्पण और भूमिपूजन के एक कार्यक्रम में कही. इस कार्यक्रम में रायपुर में तीसरी चौपाटी लगाने का ऐलान किया गया. मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने करीब 150 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण किया.

इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने उनकी सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी. जबकि रायपुर के मेयर प्रमोद दुबे ने रायपुर नगर निगम क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री और मंत्रियों का धन्यवाद अदा किया.