भोपाल। कहते हैं कि शेर को कब और कहां सवा शेर मिल जाए ! कहा नहीं जा सकता। भोपाल में सोमवार को ऐसा ही हुआ नगर निगम राजस्व और एसएएफ अमले के साथ। दरअसल, राजस्व अमला एसएएफ के 5 जवानों के साथ छोला इलाके स्थित भानपुर में पहुंचा हुआ था। ये अमला जैसे ही कुर्की की कार्रवाई करते हुए बालचन्द जैन की हार्डवेयर की दुकान में पहुंचा तो गर्मागर्मी हो गई और कुछ देर बाद ही मारपीट शुरू हो गई। बालचन्द जैन के परिवार डंडे लेकर वर्दीधारी राजस्व और एसएएफ अमले पर टूट पड़ा। जवाब में इस और से भी डंडे चले। ‘उस और से’ और ‘इस और से’ दोनों तरफ से डंडे चलते देख भारी मजमा लग गया। पुलिस को पिटता देख लोगों ने मोबाइल से वीडियो भी बनाए। करीब आधे घण्टे तक चले इस घटनाक्रम के बाद राजस्व अमले की ओर से छोला पुलिस थाने में रिपोर्ट लिखा दी गई है। नगर निगम का कहना है कि बालचन्द जैन की हार्डवेयर शॉप को सीज़ कर लिया गया है। क्योंकि, संपत्तिकर का एक लाख रुपए से ज्यादा का बकाया था।

देखिए लाइव वीडियो…

https://youtu.be/ebmzEndPEqc