कहते हैं जेल में बंद खूंखार कैदियों के लिए जेल परिसर की सुरक्षा सबसे कड़ी होती है लेकिन सबसे कड़ी सुरक्षा वाले जेल के अधिकारी के घर मे घुसकर उसके दरवाजे में लगाया गया नोटिस महज़ कुछ ही घण्टे में फाड़ दिया जाए तो जेल की सुरक्षा पर सवाल उठना लाज़मी है !  दरअसल जेल उप अधीक्षक वर्षा डोंगरे अपने फेसबुक पेज पर किये गए पोस्ट को लेकर विवादों में घिरी है वही सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते गए उसे निलंबित भी कर दिया ही जिसके लिए वर्षा के जेल परिसर में स्थित सरकारी आवास पर नोटिस चस्पा किया गया था जिसके कुछ ही घण्टे के बाद वह नोटिस उसके घर मे घुसकर फाड़ दिया गया. जबकि वर्षा कई दिनों से घर से नदारत बताई जा रही है.  ऐसे में अब कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

आखिर बीते एक सप्ताह से वर्षा डोंगरे है कहाँ? उसने खुद को कही चुप लिया है या फिर कुछ और?

सबसे कड़ी सुरक्षा वाले जेल के सरकारी आवास से कुछ ही घण्टे म् अगर नोटिस की कॉपी फाड़ ढ़ी जाती है तो कोई भी जेल परिसर के अंदर घुस कर किसी को नुकसान या अपराधियों तक भी आसानी से पहुच सकता है !

ऐसे में देखना होगा कि जेल परिसर के अंदर नोटिस फटने से सरकारी कार्रवाई और जेल की सुरक्षा में लापरवाही पर क्या अब कोई कार्रवाई होगा
?