नई दिल्ली। भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या को भारत लाने का रास्ता साफ हो गया है. लंदन के कोर्ट ने माल्या के प्रत्यर्पण को हरी झंडी दे दी है. हालांकि कोर्ट ने माल्या को फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील करने के लिए 14 दिन का समय दिया है. जिससे यह माना जा रहा है कि माल्या को लाने में अभी महीने भर से ज्यादा का समय लग सकता है.

लंदन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई. सुनवाई में शामिल होने के लिए भारत की ओर से CBI के ज्वाइंट डायरेक्टर एसाई मनोहर के नेतृत्व में सीबीआई और ईडी की टीम रविवार को ही लंदन रवाना हो गई थी. आपको बता दें कि माल्या पर बैंकों से 9 हजार करोड़ रुपये लेकर भागने का आरोप है.