रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा से सोमवार को 14 विधायक निलंबित कर दिये गए. निलंबित विधायकों में से 11 भाजपा के और 3 विधायक जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) के हैं. दरअसल आज सदन की कार्यवाही दोबारा शुरु होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरु कर दिया. विपक्ष स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा कर रहा था. भाजपा विधायक अपने स्थान से खड़े होकर नारेबाजी करने लगे और जेसीसी के विधायकों के साथ गर्भगृह में पहुंच गए.

गर्भगृह के अंदर दाखिल होकर विधायक नारेबाजी करने लगे. आसंदी ने भाजपा और जेसीसी विधायकों को निलंबित कर दिया. विधायकों को निलंबित करने के बाद आसंदी ने सभी को सदन से बाहर जाने का निर्देश दिया. निर्देश के बाद भी विधायक गर्भगृह में ही डटे रहे और सरकार के खिलाफ लगातार नारेबाजी करते रहे.