रायपुर। मध्यप्रदेश में शिक्षाकर्मियों का संविलियन होने के बाद छत्तीसगढ़ के शिक्षाकर्मी भी सरकार के खिलाफ फिर आक्रमण की तैयारी में है. शिक्षाकर्मी संघ की ओर से सरकार पर तंज कसे जा रहे हैं. शिक्षाकर्मी संघ की ओर से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जरिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पर निशाना साधा जा रहा है.
नगरीय निकाय शिक्षक पंचायत संघर्ष समिति के प्रांतीय संचालक वीरेन्द्र दुबे ने अपनी तस्वीर के साथ, शिवराज सिंह चौहान और डॉ. रमन सिंह की तस्वीर लगाकर उसमें संविलियन को लेकर टिप्पणी की है. अपनी तस्वीर के आगे वीरेन्द्र दुबे ने लिखा है, संविलियन पहले भी हुआ आगे भी होगा, हम संविलियन लेकर रहेंगे.  जबकि शिवराज सिंह चौहान की तस्वीर के आगे लिखा है, मध्यप्रदेश के सभी अध्यापकों का संविलियन करता हूँ. वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पर तंस कसते हुए उनकी तस्वीर के आगे लिखा है, न संविलियन कभी हुआ था न कभी होगा.