रायपुर. एक ओर जंहा, हिदायतुल्ला राष्ट्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति के पद पर  आज फैसला आया है,

वंही दूसरी ओर, विश्वोद्यालय की  तकरीबन 400 छात्राएं, एक रात के लिए धरने पर बैठ गई हैं. छात्राओं ने इस आंदोलन का नाम ” पिंजरा तोड़” रखा है.

छत्राओं की मांग है कि  उन्हें भी छात्रों को तरह समान अधिकार मिले. असल में ये, छत्राएं मांग कर रही हैं कि विशवविद्यालय से बाहर रहने का समय बढ़ाकर 10.30 किया जाए.

वर्तमान में छात्रों को बाहर से आने के लिए 10.30 और छात्राओं को बाहर से आने के लिए 9.30 बजे का समय तय है.