नई दिल्ली। दिल्ली में लगातार आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं. अब आज यहां की एक फैक्ट्री में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 6 लोग झुलस गए. दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के स्ट्रीट नंबर 23, न्यू मुस्तफाबाद 33 फीट रोड, अकबरी मस्जिद स्थित एक कारखाने में दोपहर करीब 12.15 बजे आग लगने की सूचना मिली. जिसके बाद 6 दमकल की गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया. अतुल गर्ग ने कहा कि 7 लोगों को बचा लिया गया और उन्हें गुरु तेग बहादुर अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से एक की जलने के कारण मौत हो गई, जबकि 6 लोग अभी भर्ती हैं. उन्होंने कहा कि छह घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि 200 वर्ग गज क्षेत्रफल वाली दो मंजिला इमारत की पहली मंजिल पर लगे बिजली के कुछ सामान जैसे इन्वर्टर, स्टेबलाइजर वगैरह में आग लग गई थी.

ये भी पढ़ें: सुप्रीम फैसला: रोड रेज केस में नवजोत सिंह सिद्धू को एक साल की जेल, 1988 में हुई थी बुजुर्ग की मौत, जानिए पूरा मामला

बिल्डिंग में कूलर निकायों की चल रही थी फैक्ट्री

उसी समय कॉल मिलने के बाद डीएफएस के अलावा स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी. जब तक पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तब तक दमकल की तीन गाड़ियां पहुंच चुकी थीं. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि जांच में पता चला है कि इमारत में कूलर निकायों की एक फैक्ट्री चल रही थी. आग पर अब पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. इससे पहले 13 मई को पश्चिमी दिल्ली के मुंडका इलाके में एक 4 मंजिला इमारत में भीषण आग लगने से 27 लोगों की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के तीनों नगर निकाय 22 मई को फिर हो जाएंगे एक, गृह मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना, जानें खास बातें

थिनर विनिर्माण की फैक्ट्री जलकर खाक

दूसरी तरफ दिल्ली में आज एक थिनर विनिर्माण फैक्ट्री में भी आग लग गई. आग से फैक्ट्री पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें सुबह 11.45 बजे उत्तरी दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर 2 स्थित एक बहुमंजिला इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल में आग लगने की सूचना मिली थी. 27 दमकल गाड़ियों को तुरंत आग बुझाने के काम में लगाया गया. दिल्ली दमकल सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, हालांकि संपत्ति का बड़ा नुकसान हुआ है. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. इमारत की ऊपरी मंजिल से धुएं का घना गुबार उठा, जिससे लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी. बहरहाल कोई जनहानि नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें: DISOM फेलोज से मिले उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, हाशिए पर खड़े समुदायों की तरक्की में केजरीवाल सरकार के सहयोग का दिया आश्वासन