10 PEOPLE DEATH SPECIAL STOTY IN CHHATTISGARH: छत्तीसगढ़ में आज कई घरों में मातम पसरा है. कई गोद सूने हुए हैं और कई बदनसीबों के सिर से मां-बाप का साया उठ गया है. CG में रविवार खूनी संडे बनकर गुजरा है. कहीं फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया, तो कहीं खूनी सड़क और कातिल गाड़ियों ने सांसें छीन ली. वहीं अपनों ने अपनों के लिए हथियार उठा लिया. रिश्तों का कत्ल कर दिया. इन सबके बीच छत्तीसगढ़ में आज 10 अर्थियां उठीं, जिन्होंने अपनों को आंसुओं से भर दिया.

केस- 1 जशपुर में 4 रस्सियां औऱ 4 लाशें

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई है. यहां एक पूरा परिवार खुद को स्वाहा कर लिया. पहाड़ी कोरवा दंपति ने पहले 2 मासूमों को फांसी के फंदे में टांग दिया, फिर पति पत्नी ने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया. इस घटना ने जिले को हिलाकर रख दिया. प्रशासन और पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचे और मामले की तहकीकात कर रहे हैं. मामला सामरबहार गांव के डुमरपारा का है. बगीचा पुलिस तफ्तीश कर रही है.

केस – 2 कोरबा में 2 फंदे और 2 लाश

छत्तीसगढ़ के कोरबा (Korba) जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां दो अलग-अलग जगहों पर 2 युवकों की लटकी हुई लाश (hanging dead body) मिली है. लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस पहुंची. जहां से शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है. दोनों मामलों में हत्या और आत्महत्या की आशंका है.

रेलवे स्टेशन में लटकी मिली युवक की लाश

मड़वारानी रेलवे स्टेशन परिसर में एक युवक की फांसी पर लटकती हुई लाश मिली है. मृतक का नाम प्रदीप कंवर उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी उरगा थाना क्षेत्र, खरहरी गांव बताया जा है.

झाड़ियों के बीच लटकी मिली लाश

मानिकपुर पुलिस चौकी अंतर्गत चिमनी भट्ठा बस्ती में एक युवक की लाश घने झाड़ियों के बीच मिली. मृतक के गले और अहाते के दूसरे छोर में झाड़ियों से गमछा बंधा है. जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस मृतक का शिनाख्त करने में जुटी हुई है.

केस -3 पेड़ से लटकी मिली लाश

छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में एक अधड़े की पेड़ से लटकी लाश मिली है. लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जहां से शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच जारी है. जानकारी के अनुसार, कोतवाली थाना अंतर्गत समनापुर मोटियारी रोड तालाब के पास अधेड़ व्यक्ति की लाश मिली है. उसने अज्ञात कारणों से आम के पेड़ से लटकर जान दे दी. मृतक का नाम गोरे पटेल पिता भरत पटेल (उम्र 50 वर्ष) समनापुर निवासी है.

केस -4 इंजीनियर की मौत और 3 घायल

रायपुर में भीषण सड़क हादसे (Raipur horrific road accident) में एक इंजीनियर की मौके पर मौत हो गई है. जबकि 2 युवती समेत 3 गंभीर रूप से घायल हैं. बताया जा रहा है कि देर रात जोरा इलाके में तेज रफ्तार कार (car accident) सड़क किनारे खड़े डंपर में जा घुसी. कार में 4 लोग सवार थे. टक्कर इतना जोरदार था की कार के परखच्चे उड़ गए. यह मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है.

केस- 5 खूनी हाइवा ने 2 शिक्षिकाओं को कुचला

छत्तीसगढ़ के बालोद में एक बेलगाम हाइवा ने 2 शिक्षिकाओं को ठोकर मार दी, जिससे एक शिक्षिका की मौके पर मौत हो गई. वहीं दूसरी गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौत से परिवार में मातम पसर गया है. मिली जानकारी के मुताबिक 2 शिक्षिका बोर्ड पेपर चेक करने घर से बालोद आ रहीं थी. इसी बीच शिक्षिका की स्कूटी को हाइवा ने ठोकर मार दी. इस हादसे में एक शिक्षिका नीता बघेल की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दूसरी शिक्षिका मीनू साहू गंभीर रूप से घायल है. गुरूर थाना क्षेत्र के भरदा गांव के पास हादसा हुआ है.

केस- 6 ट्रैक्टर ने छीनी ड्राइवर की सांसें

जांजगीर जिले के मालखरौदा में एक ट्रैक्टर पलटने से ड्राइवर की मौत हो गई. लकड़ी छोड़ने के लिए खैरा गांव से सिंघरा गांव गया था. वापसी के दौरान हादसा हुआ है. नहर पार में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलटा. ट्रैक्टर चालक बालेश्वर सिदार की मौके पर मौत हो गई. मालखरौदा पुलिस मौके पर पहुंची है. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है.

केस- 7 जल्लाद बने बेटे और बहू

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के पिथौरा थाना क्षेत्र में पिता को 2 बेटे और बहू ने मौत के घाट उतार दिया. बेटी को पैसे देने से तीनों नाराज चल रहे थे, जिससे मौका पाकर हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दी. पूरा मामला पिथौरा थाना के ग्राम पीलवापाली का है. महासमुंद पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि हत्या के चार घंटे बाद कातिलों को गिरफ्तार कर लिया गया.

छत्तीसगढ़ में रविवार को 10 लोगों की मौत
छत्तीसगढ़ में रविवार को 10 लोगों की मौत

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus