दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां हरणी झील में सैर पर निकले 10 छात्रों समेत दो अध्यापकों की एक नाव पलटने से मौत हो गई. वहीं करीब 10 अन्य छात्र घायल हुए हैं. कई लोग अभी भी लापता हैं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, वडोदरा की हरणी झील में छात्र स्कूल ट्रिप पर आए थे, जहां यह हादसा हो गया. घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं.
बचाव दल भी मौके पर पहुंच गया है. 6 छात्रों को झील से निकाला गया है. इस मामले में वडोदरा की मेयर पिंकी सोनी ने कहा कि पर्यटक बच्चों और शिक्षकों की नाव पलट गई है. बचाव कार्य भी शुरू कर दिया गया है. अस्पताल में तैयारियां कर ली गई हैं. नाव एक निजी स्कूल के 27 छात्रों और टीचरों को ले जा रही थी, जिनमें से किसी ने भी कथित तौर पर लाइफ जैकेट नहीं पहना था.
वडोदरा के मुख्य दमकल अधिकारी पार्थ ब्रह्मभट्ट का कहना है कि वडोदरा अग्निशमन विभाग की सभी 6 टीमें झील पर पहुंच गई है. निकाले गए छात्रों को अब जानवी अस्पताल में भेज दिया गया है. अब तक 10 से 11 बच्चों को बचाया जा चुका है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक