शब्बीर अहमद, भोपाल। भोपाल श्रमोदय स्कूल में छात्र ने फांसी (student hanged in bhopal shramodaya school) लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक छात्र का नाम अभिषेक चढ़ाव है। छात्र कक्षा 10वीं का छात्र था। क्लास के ब्रेक के बाद हॉस्टल रूम में जाकर फांसी लगा ली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना शनिवार की है। वहीं रविवार को छात्रों के परिजन स्कूलपहुंच गए हैं। 50-60 की संख्या में परिजन पहुंचे हैं। परिजनों को स्कूल प्रबंधन स्कूल में अंदर जाने से रोक दिया है। इसके कारण परिजन स्कूल के गेट के बाहर बैठे हुए हैं। परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर बच्चों को कैद करने का आरोप लगाया है। स्कूल में वर्तमान समय में 20 से 25 छात्र पढ़ रहे हैं।

महिला टीचर बनी हैवान: हैंडराइटिंग अच्छी नहीं होने पर तीसरी कक्षा के बच्चे को बेरहमी से पीटा, मासूम के शरीर पर कई जगह गहरे घाव उभरे

दरअसल 16 वर्षीय छात्र अभिषेक चढ़ार मूलत: टीकमगढ़ का रहने वाला था। वह खजुरी सड़क के मुगालिया छाप स्थित श्रमोदय स्कूल में 10वीं कक्षा का छात्र था। वह स्कूल परिसर में बने हॉस्टल में ही रहता था। शनिवार को अभिषेक कक्षा में आया था। दोपहर में हॉस्टल चला गया। कक्षा में नहीं लौटने पर टीचर ने उसको देखने के लिए भेजा। हॉस्टल में अंदर से कमरा बंद था। अंदर झांक कर देखा तो वह फांसी के फंदे पर लटका था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची खजुरी सड़क थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया। छात्र के परिजनों का सूचना दी थी।

Lumpy Skin Disease: एमपी के पड़ोसी राज्यों में लम्पी स्किन डिजीज का कहर, सरकार ने पशु बिक्री, प्रदर्शनी और खेल पर लगाया प्रतिबंध, जानें इस वायरस के लक्षण और बचाव के तरीके

लंच में पहुंचा था छात्रावास

मामले की जांच कर रहे एसआई इंदरसिंह मुजाल्दा ने बताया कि लंच का समय पूरा होने के बाद अभिषेक का एक साथी तो स्कूल पहुंच गया था, लेकिन अभिषेक और एक अन्य छात्र स्कूल नहीं पहुंचे। उन्हें बुलाने शिक्षक छात्रावास पहुंचे, तो पता चला कि अभिषेक ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया था। उसका साथी काफी देर से दरवाजा खटखटा रहा था। अनहोनी की आशंका से शिक्षक ने कारपेंटर को बुलवाकर दरवाजा खुलवाया तो अभिषेक फांसी पर लटका हुआ था। उसे फंदे से उतारकर जेपी अस्पताल पहुंचाया गया, वहां चेक करने के बाद डाक्टर ने अभिषेक को मृत घोषित कर दिया। घटना का पता चलने पर प्रशासन के अधिकारी भी पहुंचे और शिक्षक एवं विद्यार्थियों से पूछताछ की। तलाशी में मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

नरोत्तम मिश्रा ‘बब्बर शेर’: बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने नरोत्तम मिश्रा को बताया हिन्दू बब्बर शेर, बोले- हमें गर्व है की गृह मंत्री सनातन की योद्धा हैं

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus