सदफ हामिद, भोपाल। बस ऑपरेटरों का 110 करोड़ का टैक्स माफ होगा। परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बस ऑपरेटरों के टैक्स को माफ करने का ऐलान किया। परिवहन मंत्री की पहल पर प्रदेश की लगभग 35 हजार ऑपरेटरों को फायदा होगा। ऑपरेटरों के कोरोनाकाल के 3 महीने का टैक्स माफ होगा।
सीएम शिवराज की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने टैक्स को माफ करने का प्रस्ताव रखा था। सीएम शिवराज की अध्यक्षता में हुई बैठक में इसे मंजूरी दे दी गई। इस फैसले से सरकार पर 110 करोड़ का वित्तीय भार आएगा।
बता दें कि मध्यप्रदेश के बस ऑपरेटर लंबे समय से टैक्स माफ करने की मांग कर रहे थे। कोरोनाकाल के 3 माह अप्रैल, मई और जून का यात्री बसों का टैक्स माफ करने की मांग कर रहे थे। सरकार के इस फैसले से बस संचालक भी काफी खुश हैं।
इसे भी पढ़ेः कांग्रेस की पूर्व जिला अध्यक्ष के कब्जे से सरकारी जमीन को प्रशासन ने कराया खाली, दिनभर करनी पड़ी कड़ी मशक्कत
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक