नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। कोविंद के साथ पीएम नरेन्द्र मोदी, अमित शाह, लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, सुषमा स्वराज समेत भाजपा शासित सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्री मौजूद थे। कोविंद के नामांकन में पीएम मोदी पहले प्रस्तावक बने।

इसी के साथ रामनाथ कोविंद का भारत के 14 वें राष्ट्रपति बनना तय हो गया है। कोविंद को एनडीए के अलावा, जेडीयू, बीजेडी, एआईडीएमके और टीआरएस का भी समर्थन मिला है। वोट के प्रतिशत के लिहाज से बात करें तो एनडीए का अकेले ही 48. 6 फीसदी वोट है, इसके साथ ही अन्य दलों के आ जाने के बाद यह वोट प्रतिशत बढ़कर 61 फीसदी से भी ज्यादा रहने की उम्मीद है।

उधर विपक्षीय दल की ओर से मीरा कुमार को राष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाया गया है। विपक्ष के 17 दलों ने गुरुवार को मीरा कुमार को संयुक्त रुप से अपना उम्मीदवार घोषित किया था।  मीरा कुमार पूर्व लोकसभा अध्यक्ष और पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की पुत्री हैं।