रायपुर। आज (15 फरवरी) से 27 फरवरी तक हावड़ा मुंबई रूट की 14 ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. जिससे यात्रियों को परेशानी होने वाली है. बिलासपुर रेल मंड़ल के जामगा, दगोरा, हिमगीर और बेलपहाड़ स्टेशनों के बीच तीसरी रेल लाइन का कनेक्टिविटी काम आज से 27 फरवरी तक होगा. जिसके चलते हावड़ा से मुंबई के बीच चलने वाली 14 में से कुछ ट्रेनें आधे रास्ते से रद्द हो जाएंगी. इससे बिलासपुर से आगे की यात्रा पर असर पड़ेगा. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था भी की है.

यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था –

  • 14 फरवरी से 26 फरवरी तक हावड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस को झारसुगड़ा-रायगढ के मध्य पैसेंजर के रूप चलाई जायेगी.
  • 15 फरवरी से 27 फरवरी तक दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 13287 दुर्ग-राजेन्द्रनगर साउथ विहार एक्सप्रेस को बिलासपुर-झारसुगडा के मध्य पैसेंजर के रूप चलाई जायेगी.

अस्थायी ठहराव-

  • 14 फरवरी से 26 फरवरी तक राजेन्द्रनगर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 13288 राजेन्द्रनगर-दुर्ग साउथ विहार एक्सप्रेस का अस्थायी ठहराव बाराद्वार, जांजगीर नैला एवं जयरामनगर स्टेशनों में दी गई है.

रद्द रहने वाली ट्रेनें-

• गाड़ी संख्या 58113 टाटानगर-बिलासपुर पैसेंजर दिनांक 14 फरवरी से 26 फरवरी 2020 तक (कुल 13 दिन) रद्द रहेगी.
• गाड़ी संख्या 58114 बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर दिनांक 15 फरवरी से 27 फरवरी 2020 तक (कुल 13 दिन) रद्द रहेगी.
• गाड़ी संख्या 68737/68738 रायगढ-बिलासपुर-रायगढ मेमू दिनांक 15 फरवरी से 27 फरवरी 2020 तक (कुल 13 दिन) रद्द रहेगी.
• गाड़ी संख्या 02410 रायगढ-संबलपुर स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 16 फरवरी से 27 फरवरी 2020 तक (कुल 09 दिन) रद्द रहेगी.
• गाड़ी संख्या 02409 संबलपुर-रायगढ स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 17 फरवरी से 28 फरवरी 2020 तक (कुल 09 दिन) रद्द रहेगी.
• 16, 20 एवं 23 फरवरी 2020 को टाटानगर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22886 टाटानगर-एलटीटी अंत्योदय एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
• 18, 22 एवं 25 फरवरी 2020 को एलटीटी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22885 एलटीटी-टाटानगर अंत्योदय एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
• 18 एवं 25 फरवरी 2020 को इंदौर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 19317 इंदौर-पुरी हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
• 19 एवं 26 फरवरी 2020 को पुरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 19318 पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
• 17 एवं 24 फरवरी 2020 को नांदेड़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12767 नांदेड़-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
• 19 एवं 26 फरवरी 2020 को संतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12768 सांतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

गंतव्य से पहले समाप्त होने वाली ट्रेनें-

• गाड़ी संख्या 58820/58819 झारसुगडा-गोंदिया-झारसुगडा पैसेंजर, 15 फरवरी से 27 फरवरी 2020 तक (कुल 13 दिन) बिलासपुर-गोंदिया-बिलासपुर के मध्य चलेगी। यह गाडी उपरोक्त अवधि तक झारसुगडा-बिलासपुर-झारसुगडा के मध्य रद्द रहेगी.
• गाडी संख्या 58111/58112 टाटानगर-ईतवारी-टाटानगर पैसेंजर, 15 फरवरी से 27 फरवरी 2020 तक (कुल 13 दिन) टाटानगर-झारसुगडा-टाटानगर के मध्य चलेगी। यह गाडी उपरोक्त अवधि तक झारसुगडा-ईतवारी-झारसुगडा के मध्य रद्द रहेगी.
• गाडी संख्या 58213/58214 टिटलागढ-बिलासपुर-टिटलागढ पैसेंजर, 15 फरवरी से 27 फरवरी 2020 तक (कुल 13 दिन) रायगढ-बिलासपुर-रायगढ के मध्य चलेगी। यह गाडी उपरोक्त अवधि तक टिटलागढ-रायगढ-टिटलागढ के मध्य रद्द रहेगी.