रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने यह तय किया है कि 15 अगस्त तक प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दिया जाए. इस कोशिश में प्रदेश कांग्रेस स्क्रिनिंग कमेटी की पहली बैठक कल होने जा रही है. कमेटी के अध्यक्ष भुवनेश्वर कलिता दो दिनों तक प्रत्याशी चयन को लेकर राजधानी रायपुर में जिलाध्यक्षों के साथ-साथ सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों के समन्वयकों से चर्चा करेंगे.

28 जुलाई को कमेटी के अध्यक्ष भुवनेश्वर कलिता जिलाध्यक्षों की बैठक लेंगे. इसी दिन ही शाम 6 बजे के बाद कलिता फिर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे. वहीं दूसरे दिन 29 जुलाई को विधानसभा क्षेत्रों के समन्वयकों की बैठक होगी. बैठक लेने के बाद 29 जुलाई की शाम दिल्ली के रवाना हो जाएंगे. दो दिन बैठक में प्रभारी सचिव चंदन यादव विशेष रूप से मौजूद रहेंगे.

कांग्रेस की कोशिश है कि 15 अगस्त तक कुछ सीटों के लिए पहली सूची जारी कर ही दिया जाए. इसमें संभावना ये है कि जिन वरिष्ठ नेताओं की टिकट पक्की है उनके नाम घोषित कर दिए जाए.