गोल्ड कोस्ट, ऑस्ट्रेलिया। 21वें कॉमनवेल्थ गेम में भारत का प्रदर्शन शानदार है. आज देश को दो गोल्ड मेडल मिले हैं. जिसमें से 15 साल के अनीष भानवाल ने इतिहास रच दिया. उन्होंने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में देश को गोल्ड मेडल दिलाया. उन्होंने पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों में शिरकत की है. उन्होंने 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में देश को 16वां गोल्ड मेडल दिलाया. फाइनल में अनीष ने 30 अंक हासिल किए. इसके साथ ही उन्होंने 2014 में ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम में ऑस्ट्रेलिया के डेविड चापमान की ओर से बनाए रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

बजरंग पुनिया को गोल्ड मेडल

कुश्ती में बजरंग पुनिया ने गोल्ड मेडल जीत लिया है. उन्होंने 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को 17वां गोल्ड मेडल दिलाया है.

तेजस्विनी सावंत ने भी जीता सोना

वहीं तेजस्विनी सावंत ने भारत को 15वां गोल्ड मेडल दिलाया. उन्होंने महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में खेलों का नया रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल जीता. उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों का रिकॉर्ड बनाते हुए फाइनल में 457.9 स्कोर किया. वहीं अंजुम मुद्गल को इसी प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल मिला.

भारत को अब तक 17 गोल्ड, 9 सिल्वर और 10 कांस्य पदक मिल चुके हैं.