एक्टर Gautam Karthik की फिल्म ’16 अगस्त 1947 का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म के शानदार ट्रेलर को देखकर कहा जा सकता है कि दर्शकों को कुछ नया मिलने वाला है. अंग्रेजों के अत्याचारों को बयां करती यह कहानी दर्शकों को बांधे रखेगी. फिल्म 16 अगस्त 1947 की कहानी कई सवालों पर आधारित है, जैसे क्या होता अगर एक भारतीय गांव को कभी पता ही नहीं चलता कि वह ब्रिटिश अत्याचार से मुक्त है?

बता दें कि गजनी हॉलीडे जैसे फिल्मों को खास बना चुके जाने-माने निर्देशक एआर मुरुगादॉस ने डायरेक्ट किया है. वहीं, साउथ सिनेमा के मशहूर अभिनेता Gautham Karthik फिल्म 16 अगस्त 1947 में नजर आएंगे. अपनी इस फिल्म को लेकर वह काफी समय से चर्चा में बने हुए थे. ट्रेलर रिलीज होने के बाद फैंस में इसकी जबरदस्त चर्चा है. Read More – कम ही लोगों को नसीब होता है इन फलों का स्वाद, मार्केट में नहीं गली-मोहल्लों में बिकते हैं ये Fruit …

प्यार, डर और आजादी इन 3 शब्द के इर्द-गिर्द घूमती, फिल्म 16 अगस्त 1947 की कहानी बेहद रोचक होगी. फिल्म के ट्रेलर में हम देख सकते हैं कि अंग्रेजों के किए गए जुल्मों को भारतीयों पर बेहद मार्मिक तरीके से दर्शाया गया है. इस बीच डर आजादी शब्द को बार बार इस्तेमाल किया गया है. वह इसमें ड्रामा के साथ-साथ रोमांस भी देखने को मिल रहा है. Read More – करौली महावीर जी में 1 अप्रैल से लगेगा वार्षिक मेला, रोडवेज चलाएगा 60 स्पेशल बसें …

अपनी बेटियों को अंग्रेजों के जुल्म से बचाने की एक कोशिश भी नजर आ रही है. ट्रेलर आने के बाद अब दर्शकों को इंतजार है इस आजादी की लड़ाई पर आधारित फिल्म 16 अगस्त 1947 का जो हर किसी के रोंगटे खड़े कर देगी.