रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में धीरे-धीरे कमी देखने को मिल रही है. कोरोना से मौत के आंकड़े कम होते जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ में बुधवार को 1 हजार 792 कोरोना वायरस के मरीज सामने आए हैं. जबकि 40 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना कहर के बीच राहत भरी खबर ये है कि 3 हजार 244 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. अब तक प्रदेश में 9 लाख 30 हजार 389 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. मौत का आंकड़ा 13 हजार 117 पहुंच गया है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 31 हजार 635 है. जबकि आज 55 हजार 175 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है.
इसे भी पढ़ें-
- VIDEO छत्तीसगढ़ में शराब से सुधरेगी अर्थव्यवस्था: कांग्रेस MLA ने कहा- बिगड़ी अर्थव्यवस्था को सुधारने बेच रहे शराब
- छत्तीसगढ़ VIDEO: कांग्रेस विधायक का बड़ा आरोप, कहा- गांव वालों को पकड़कर नक्सली घोषित कर देती है पुलिस
अब तक 20.11 लाख लोगों को दी गई निःशुल्क दवा
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण और रोकथाम के लिए 20 लाख 11 हजार 266 संदिग्ध मरीजों को स्वास्थ्य विभाग ने दवाईयों की किट वितरित की है. विभाग ने कोरोना संक्रमण के लक्षण वाले व्यक्तियों के त्वरित इलाज और उन्हें गंभीर स्थिति में पहुंचने से बचाने के लिए मितानिनों और सर्विलेंस टीमों के द्वारा दवाईयों की किट निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है. इस किट में आइवरमेक्टिन, डॉक्सीसाइक्लिन, पैरासिटामॉल, विटामिन-सी और जिंक की टैबलेट शामिल हैं. कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों को दवा किट उपलब्ध कराने के अच्छे परिणाम आए हैं. इससे पूरे प्रदेश में संक्रमण की रफ्तार को रोकने में मदद मिली है.
स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में अब तक (01 जून तक) कोरोना के लक्षण वाले 8 लाख 68 हजार 727 लोगों को दवा किट उपलब्ध कराई गई है. जांच केंद्रों और अस्पतालों में कोरोना जांच के लिए पहुंच रहे इसके लक्षण वाले 7 लाख 97 हजार 113 लोगों को भी दवा किट मुहैया कराई गई है. मितानिनों और सर्विलेंस टीमों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों व कन्टेनमेंट जोनों में एक्टिव सर्विलेंस के दौरान मिले 3 लाख 45 हजार 426 व्यक्तियों को भी कोरोना के इलाज और बचाव के लिए दवाईयां दी गई हैं.
2 जून तक 18+ लोगों को लगा 7,91,375 वैक्सीन
छत्तीसगढ़ में 18 से 44 वर्ष आयु समूह का टीकाकरण किया जा रहा है. रात 9 बजे तक इस आयु वर्ग में कुल 1685 लोगों का टीकाकरण किया गया. इनमें से अंत्योदय के 133, बीपीएल के 776, एपीएल के 690 फ्रंटलाइन वर्कर के 86 हितग्राहियों को टीका लगाया गया.
देखें जिलेवार आंकड़े-
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक