अजय नामदेव, शहडोल। जिले में फिर से आकाशीय बिजली ने कहर बरपाया है। आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे दो किसानों की मौत हो गई और 10 से अधिक किसान घायल हो गए।

इसे भी पढे़ं : जूडा के पदाधिकारियों पर लटकी कार्रवाई की तलवार, रजिस्ट्रेशन को किया गया होल्ड

मामला जैतपुर थाना क्षेत्र के पड़मनिया और भुसहा गांव की है। जिले में दो दिन से रूक-रूक कर गर्जन के साथ बारिश हो रही है। खेत में रोपा लगाने और मवेशी चराने के दौरान किसान पुष्पेंद्र सिंह और गणेश सिंह की आकाशीय बिजली के चपेट में आने से मौत हो गई।  वहीं 10 से अधिक लोग घायल हो गए।

घायलों को इलाज के लिए जैतपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। बता दें कि मध्यप्रदेश में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पहले भी कई लोग अपनी जान गंवा बैठे हैं।

इसे भी पढे़ं : पूर्व मंत्री पीसी शर्मा कार्यशाला से नाराज होकर निकले, पूर्व प्रोटेम स्पीकर और BJP विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी खड़े किए नगर निगम प्रशासन पर सवाल