दिल्ली. IPL के 14वें सीजन के 35वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीमों में जोरदार भिड़ंत देखने को मिलेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों टीमों के कप्तान पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके हैं. भारतीय कप्तान के बीच शुक्रवार को शारजाह में होगा. RCB की टीम पिछले मैच की करारी शिकस्त को भुलाकर धोनी की अगुआई वाली CSK के खिलाफ लय में लौटने की कोशिश करेगी. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा.

RCB जहां नए सिरे से शुरुआत करने उतरेगी, वहीं चेन्नई ने रविवार को मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ मनोबल बढ़ाने वाली जीत दर्ज की थी. अंक तालिका में चेन्नई सुपर किंग्स 8 मैचों में 6 जीत के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि RCB ने इतने ही मैचों में 5 जीत हासिल की है और वह तीसरे स्थान पर है. किस भारतीय कप्तान का असर ज्यादा पड़ेगा अब देखने वाली बात होगी.

बेहतर है CSK का रिकॉर्ड

IPL के रिकॉर्ड की बात करें, तो CSK और RCB में अब तक 27 मुकाबले हो चुके हैं. चेन्नई ने 17 में बाजी मारी है, जबकि बेंगलुरु को 9 में जीत मिली. इस दौरान एक मैच बेनतीजा रहा. इस आईपीएल के पहले चरण में चेन्नई ने बेंगलुरु को 69 रनों से शिकस्त दी थी. पिछले 5 मैचों में चेन्नई ने RCB पर तीन जीत हासिल की है. RCB को बल्लेबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा. उसे देवदत्त पडिक्कल और कप्तान विराट कोहली की सलामी जोड़ी से अच्छी शुरुआत की दरकार है.

इसे भी पढ़ें – IPL 14 : MI vs KKR के बीच होगी भिडंत, पिछला प्रदर्शन बरकरार रखना चाहेगी केकेआर …

कोहली-एबी-मैक्सवेल पर टिकीं निगाहें

लेकिन उन्हें मध्यक्रम से भी सहयोग की जरूरत है, क्योंकि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ पिछले मैच में उसकी बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई थी. ग्लेन मैक्सवेल और एबी डिविलियर्स जैसे बल्लेबाजों को अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन करना होगा. आरसीबी के गेंदबाजों को भी केकेआर के खिलाफ लचर प्रदर्शन को भुलाकर नए सिरे से शुरुआत करनी होगी. मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, काइल जेमिसन, लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और ऑलराउंडर वानिंदु हसारंगा में से कोई भी बल्लेबाजों पर अंकुश नहीं लगा पाया था.

… चेन्नई के धुरंधर भी फेल रहे थे

दूसरी तरफ चेन्नई ने मुंबई के खिलाफ युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ की 58 गेंदों पर 88 रनों की पारी से शानदार वापसी करके जीत दर्ज की थी. टीम के मुख्य बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस और मोईन अली खाता भी नहीं खोल पाए थे, जबकि अंबति रायडू रिटायर्ड हर्ट हो गए थे. अनुभवी सुरेश रैना और धोनी भी नहीं चल पाए थे, जिस्से स्कोर चार विकेट पर 24 रन हो गया था.

read more-  Mullah Baradar Taliban Co-Founder in Kabul for Government Talks

लेकिन गायकवाड़ ने रवींद्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो के साथ मिलकर टीम को 6 विकेट पर 156 रनों के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया था. इसके बाद दीपक चाहर और ब्रावो ने गेंदबाजी में भी अपना कमाल दिखाया और अपनी टीम को सीजन की छठी जीत दिलाई.

टीमें इस प्रकार हैं –

चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान) ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाति रायडू, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, लुंगी नगिदी, दीपक चाहर, इमरान ताहिर, फाफ डु प्लेसिस, रॉबिन उथप्पा, कर्ण शर्मा, जोश हेजलवुड, जेसन बेहरेनडॉर्फ, कृष्णप्पा गौतम, मिशेल सेंटनर, रविश्रीनिवासन साई किशोर, हरि निशांत, एन जगदीशन, चेतेश्वर पुजारा, केएम आसिफ, हरिशंकर रेड्डी, भगत वर्मा.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली (कप्तान), नवदीप सैनी, ग्लेन मैक्सवेल, डैन क्रिस्टियन, रजत पाटीदार, दुष्मंथा चमीरा, पवन देशपांडे, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सचिन बेबी, वानिंदु हसारंगा, जॉर्ज गार्टन, युजवेंद्र चहल, शाहबाज अहमद, देवदत्त पडिक्कल, काइल जैमिसन, सुयश प्रभुदेसाई, केएस भरत, टिम डेविड, आकाश दीप, एबी डिविलियर्स.