रायपुर। झीरम घाटी नक्सली हमले के मास्टरमाइंड नक्सली कमांडर विनोद की कोरोना से मौत हो गई है. कोत्तागुड़म पुलिस तक विनोद के मौत की पुख़्ता जानकारी पहुंची है. उस पर 25 लाख रुपए से अधिक का इनाम घोषित था. सुकमा-बीजापुर बॉर्डर इलाके के जंगल में मौत होने की खबर है. 2013 में कांग्रेसी नेताओं के फाफ़िले पर नक्सली हमले का मास्टर माइंड था. जिसमें कांग्रेस नेताओं समेत 29 लोगों की मौत हुई थी.
एसपी ने की मौत की पुष्टी
बताया जा रहा है कि नक्सली कमांडर विनोद कुछ समय से बीमार चल रहा था. जंगल में ही नक्सली कमांडर विनोद का इलाज किया जा रहा था. कोरोना वायरस ने उसे अपने चपेट में ले लिया था. जिस कारण आज उसकी मौत हो गई. उसकी मौत की जानकारी कोत्तागुड़म पुलिस तक पहुंची है. तेलंगाना के कोत्तागुड़म एसपी सुनील दत्त और सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने विनोद की मौत की पुष्टि की है.
झीरम हमले में 29 लोगों की हुई थी मौत
बता दें कि 25 मई 2013 को कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा के काफिले पर बस्तर की झीरम घाटी में नक्सलियों ने हमला कर दिया था. जिसमें वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं समेत कुल 29 लोगों की मौत हो गई थी. इस विभत्स हत्याकांड में कांग्रेस ने अपनी पहली पंक्ति के नेताओं विद्याचरण शुक्ल, नंद कुमार पटेल और महेंद्र कर्मा को खोया था.
इन नक्सली घटनाओं में शामिल था विनोद
- सन 2010 में मदाड़ी पुल के पास आईडी लगाकर बोलेरो को विस्फोट किया था. जिसमे टीआई नागवषी समेत 7 जवान शहीद हुए थे.
- सन 2010-11 में चिंगावरम पुल में आईडी लगाकर यात्री बस को विस्फोट किया था. जिसमें एसपीओ जवान शहीद हुए थे.
- सन् 2011 में थाना कटेकल्याण के गाटम पुल में आईडी लगाकर एन्टीलैण्ड माईन्स को विस्फोट किया गया था. जिसमें 11 जवान शहीद हुए थे.
- सन 2010-11 में भूसारास घाटी में आईडी लगाकर विस्फोट किए थे. जिसमें 2 जवान शहीद हुए थे.
- सन 2011 में समेली और अरनपुर के बीच कोडूम नाला में आईडी लगाकर और एम्बुश किया था. जिसमें जवान घायल हुए थे.
- सन 2012 में समेली माण्डेंदा के बीच एन्टी लैण्डमाईन्स को विस्फोट किया था. जिसमें सीआरपीएफ के जवान शहीद हुए थे.
- सन 2012 में किरन्दुल में सीआईएसएफ के 6 जवानों की हत्या कर हथियार लूटने की घटना में शामिल था.
- सन 2013 में झीरम घाटी में कांग्रेसी नेताओं की हत्या करने की घटना में शामिल था.
- सन 2014 में तोंगपाल टाकावाड़ा के पास 17 पुलिस जवानों की हत्या करने में शामिल था.
- सन 2014 में श्यामिगिरी में आईडी और एम्बुश लगाकर 6 जवानों की हत्या करने में शामिल था.
- सन 2015 में मैलावाड़ा के पास सीआरपीएफ के 709 ट्रक को विस्फोट किये थे, जिसमें सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गये थे.
- सन् 2015 में चोलनार के पास एण्टीलैण्डमाईन्स को विस्फोट किये थे, जिसमें जिला बल और सीएएफ के जवान शहीद हो गये थे.
- सन् 2016 में कोण्डापारा घाटी में आईडी लगाकर विस्फोट किये थे, जिसमें सीआरपीएफ के 02 जवान शहीद हुए थे.
- सन् 2018 में मदाडी के पुल में बोलेरो को आईडी लगाकर ब्लास्ट किये थे, जिसमें 6 जवान शहीद हुए थे.
- सन् 2019 में श्यामगिरी के पास आईडी और एम्बुश लगाकर बीपी स्कार्पियों को विस्फोट किये थे. जिसमें दंतेवाड़ा के तत्कालीन विधायक भीमा मण्डावी समेत 05 जवान शहीद हुए थे.
- सन 2019 में नीलावाया रोड़ में आईडी विस्फोट और एम्बुश लगाए थे. जिसमें 1 उप निरीक्षक और दूरदर्शन के कैमरा मैन समेत 4 जवान शहीद हुए थे.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक