आशुतोष तिवारी, रीवा। केंद्रीय जेल रीवा में आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जेल के अंदर सालों से कैद अच्छा स्वभाव रखने वाले 25 बंदियों की रिहाई की गई है. जिसके बाद जेल प्रबंधन ने कैदियों के जिलों में कलेक्टर और सीईओ को पत्र लिखकर इनके जीवन यापन की व्यवस्था कराने की बात कही है. वहीं जेल से रिहा होते ही सभी कैदी खुशी-खुशी अपने घर के लिए रवाना हो गए. हालांकि इस दौरान हत्या के आरोप में सजा काटने वाले एक बंदी ने रोते हुए अपनी अलग ही कहानी बयां कर दी और कहा कि बिना किसी अपराध के ही उसे सजा का भुक्तभोगी बनना पड़ा.

दरअसल, भारत देश आज आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. इस अवसर पर देशभर में जगह जगह हर्षोल्लास के साथ लोग खुशियां मना रहे हैं. ऐसे में हर साल की तरह केंद्रीय जेल रीवा से इस साल भी 25 कैदियों की रिहाई की गई. बताया जा रहा है कि जेल में अच्छा स्वभाव रखने वाले कैदियों को हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के अवसर पर जेल से रिहा किया जाता है. ऐसे में इस वर्ष भी 25 कैदियों की रिहाई हुई है. जेल से बाहर आने के साथ ही कैदियों के मन में उत्साह दिखा और कुछ अच्छा कर दिखाने की भावना लेकर बंदी जेल से रिहा हुए.

इसे भी पढ़ें ः स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ‘नीरज’ नाम के लोगों के लिए सुनहरा मौका, MP के कई बोट क्लबों में कर सकेंगे फ्री बोटिंग

इसके अलावा 25 कैदियों की रिहाई में कुछ कैदी ऐसे भी रहे जिन्होंने घर न होने की बात करते हुए जेल से छूटने के बावजूद घर जाने से मना किया. हालांकि बाद में उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया. वहीं जेल से छूटे 25 कैदियों में से सबसे कम उम्र 38 वर्ष के कैदी का कहना है कि हत्या के आरोप में उसे सजा हुई थी, जबकि उसने यह अपराध किया भी नहीं था. बावजूद इसके अब घर जाकर वह यहां से सीखे हुए गुणों को अपने जीविकोपार्जन के उपयोग में लाएगा और एक नई जिंदगी की शुरुआत की जाएगी.

इसे भी पढ़ें ः दलित सरपंच के ध्वजारोहण करने पर दंबग सेक्रेटी ने की मारपीट, मामले की जांच में जुटी पुलिस

कैदियों की रिहाई के दौरान मीडिया से बात करते हुए जेल अधीक्षक ने बताया कि जेल में अच्छा स्वभाव रखने वाले आजीवन कारावास की सजा काटने वाले कैदियों को हर वर्ष 15 अगस्त और 26 जनवरी के दिन रिहा किया जाता है. जिसके तहत आज एक बार पुन: रीवा जेल से 25 कैदियों की रिहाई की गई है.

इसे भी पढ़ें ः मंत्री प्रेमसिंह पटेल नहीं कर पाए ध्वजारोहण, सीने में दर्द के बाद किया गया निजी अस्पताल में भर्ती, एयरलिफ्ट की तैयारी