अमृतसर, पंजाब। अमृतसर में आप विधायक ने बड़े भ्रष्टाचार का पर्दाफाश किया. दरअसल यहां हलका वेस्ट के खासा खुरमणिया रोड पर बने एक निजी गोदाम से मिड डे मील के गेहूं की बोरियां बरामद की गईं. इन बोरियों की संख्या 250 थी, जो कि गोदाम में अनाज से भरी रखी थीं. विधायक ने बताया कि 250 बोरियों में अनाज सड़-गल रहा था. वहीं, खाद की भी 11 बोरियां रखीं थीं. ये अनाज बच्चों को दिया जाना था, जो उन तक नहीं पहुंचाया गया. पंजाब सरकार में विधायक डॉ जसबीर सिंह ने छापेमारी कर इसका खुलासा किया.

ये भी पढ़ें: ईश्वर सिंह बने पंजाब के नए एडीजीपी ‘लॉ एंड ऑर्डर’, भगवंत मान सरकार का बड़ा फैसला, वरिंदर कुमार को राज्य सतर्कता ब्यूरो की मिली कमान

ये निजी गोदाम पंजाब राज्य सिविल सप्लाई कारपोरेशन लिमिटेड (पनसप) ने किराए पर लिया था. गोदाम में 250 बोरियां थी, जो सड़ रहीं थी. बोरियों में मिड-डे मील का चावल और गेहूं था और इन्हें स्कूलों में सप्लाई किया जाता था. विधायक ने देखा कि इसी गोदाम में प्राइवेट बोरियों में गेहूं और चावल था. इतना ही नहीं, गोदाम में जिप्सम खाद भी थी और उन्हें गेहूं की बोरियों के साथ सटाकर रखा गया था. विधायक जसबीर सिंह ने बोरियों की गिनती कराने के बाद गोदाम को सील कराकर उसकी चाबी संबंधित पुलिस थाने को दे दी है.

ये भी पढ़ें: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: जांच के लिए पंजाब के DGP ने SIT को किया मजबूत, जानिए 6 सदस्यीय टीम में कौन-कौन से अधिकारी शामिल

प्राइवेट गोदाम में मिड डे मील का राशन

विधायक जसबीर सिंह ने बताया कि प्राइवेट गोदाम में मिड डे मील का राशन भरा था. इसका पता चलने पर उन्होंने रात में ही छापेमारी करके उसे सील करा दिया. बताया जा रहा है कि गोदाम में गेहूं अवैध तरीके से रखे होने की सूचना पर विधायक डॉ जसबीर सिंह मौके पर पहुंचे और गोदाम के बाहर 2 घंटे तक खड़े रहे. बाद में देर से अधिकारी आए. विधायक जसबीर को गोदाम के बारे में लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि यहां मिड डे मील का राशन रखा जाता है, लेकिन इस राशन को प्राइवेट बोरियों में भरकर धांधली की जा रही है. यानी बच्चों के निवाले पर डाका डाला जा रहा है.

ये भी पढ़ें: पंजाब सरकार ने फिजिकल स्टांप पेपर किया खत्म, ई स्टांप की सुविधा शुरू, छपाई पर होने वाले 35 करोड़ रुपए की होगी बचत

5 बाल्टियां, दो बम्बू और 2 चाकू भी बरामद

आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक डॉ जसबीर ने बताया कि गोदाम में 147 गेहूं और चावलों की सरकारी बोरियां थीं. साथ ही 11 जिप्सम की बोरियां भी पड़ी थीं. इनके अलावा 35 खाली प्राइवेट बोरियां और 24 चावलों के प्राइवेट बोरियां भी थीं. 5 बाल्टियां, दो बम्बू और 2 चाकू भी मिले हैं. पंजाब राज्य सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन लिमिटेड (पनसप) के इंस्पेक्टर मनजीत सिंह ने बताया कि यह राशन मजीठा ब्लॉक से संबंधित हैं.