मुकेश मिश्रा, अशोकनगर। मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में सोमवार को स्कूल पढ़ने गए 3 बच्चे उस वक्त बाल-बाल बच गए, जब वह घर लौटने के लिए ओर नदी पार कर रहे थे. बच्चे दोपहर दोपहर में हुई बारिश के बाद नदी में पानी का स्तर बढ़ गया और बीच मझदार में बच्चों के पैर उखड़ गए. बच्चे जैसे ही बहे तो उनके सहपाठियों ने सूझबूझ दिखाते हुए एक-दूसरे को पकड़ कर किनारे लगा लिया. प्रशासन की लापरवाही का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जो छात्रों के लिए बड़ी मुसीबत बन सकता था.

इसे भी पढ़ें ः पड़ोस में रहने वाले युवक-युवती की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत, मामला जानकर उड़ जाएंगे आपके होश…

दरअसल मामला जिला मुख्यालय से महज 7 किलोमीटर दूर बरखेड़ा लाल हाईस्कूल का है. जहां देवखेड़ी गांव से 3 बच्चे अन्य सहपाठियों के साथ बरखेड़ा लाल स्थित हाईस्कूल में पढ़ने आए थे. जब वह आए तो नदी में पानी कम था, लेकिन दोपहर में हुई तेज बारिश के बाद जब वह इसी रास्ते से लौट रहे थे तो नदी पार करते समय जलस्तर व उसकी गति बढ़ गई. जिससे बीच नदी में बच्चों के पैर उखड़ गए. हालांकि सहपाठियों की सूझबूझ से सभी की जान बचा ली गई, लेकिन इस घटना ने जिम्मेदारों की सक्रियता पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

इसे भी पढ़ें ः बिजली संकट पर CM शिवराज का बड़ा बयान, कहा- बांध खाली होने से नहीं बन पा रही है बिजली

देवखेड़ी गांव से हाईस्कूल के लिए पक्का रास्ता 7 किलोमीटर लंबा है. जबकि नदी पार कर शॉर्टकट वाला रास्ता महज डेढ़ किलोमीटर का है. पैदल चलने के कारण इस दूरी को बचाने के लिए बच्चे इसी शॉर्टकट को अपनाते हैं. जिससे हादसा होने का डर बना रहता है. इस मामले के बाद प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े होना लाजमी है.

इसे भी पढ़ें ः फर्जी दस्तावेज से बने IAS संतोष वर्मा की जमानत याचिका खारिज, जिला कोर्ट में लगाई गई थी याचिका