हेमंत शर्मा,इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में 36 घंटे के भीतर में तीसरी हत्या हुई है. भवर कुआं, लसूडिया के बाद सेंटर कोतवाली थाना इलाके में किराएदार और दुकान मालिक के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि दुकान मालिक के बेटे ने धारदार चाकू से हमला कर किराएदार की हत्या कर दी. हालांकि पुलिस ने चंद घंटों में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इधर इंदौर में नारकोटिक्स विंग ने खेती करते 40 लाख रुपये कीमती 4 क्विंटल गांजा बरामद किया है.

दिनदहाड़े व्यापारी की हत्या

दरअसल पूरा मामला सेंटर कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां दिनदहाड़े किराएदार और दुकान मालिक के बीच दुकान खाली कराने को लेकर विवाद हुआ था. जिसके चलते दुकान संचालक के बेटे अफसान खान ने 80 वर्षीय व्यापारी महेश पाल गुप्ता पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में घायल व्यापारी को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर मामले में आगे की जांच कर रही है.

BREAKING: पंचायत चुनाव रद्द होने के बाद प्रत्याशियों की जमानत राशि भी होगी वापस, जनिए किस आधार पर निरस्त हुए चुनाव और कब क्या हुआ ?

40 लाख कीमती 4 क्विंटल गांजा जब्त

इंदौर में नारकोटिक्स विंग ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 40 लाख रुपये कीमती 4 क्विंटल गांजा बरामद किया है. खेत में गांजा उगाया गया था. पुलिस ने आरोपी खेत मालिक बल्लू को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल इंदौर नारकोटिक्स विंग ने मुखबिर से सूचना मिली थी कि धार जिले के ग्राम हनुमंत्या में बड़ी मात्रा में गांजे की खेती की जा रही है. पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर खेत मालिक बल्लू मौके से गिरफ्तार किया है.

मप्र में फिर जागा पंचायत चुनाव का जिन्न: विवेक तन्खा ने जल्द चुनाव कराने की मांग, दिग्विजय ने सीएम से पूछे कई तीखे सवाल 

जिसके पास खेत में लगभग 4 क्विंटल गांजा जब्त किया गया है. गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 40 लाख रुपए कीमत बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस आरोपी से अब तक किन-किन लोगों को गांजा बेचा गया है. गांजे की खेती कितने वर्षों से करता आ रहा था, इसके बारे में पूछताछ की जा रही है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus