गरियाबंद। फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के बहेरापाल में एक ही परिवार के 3 लोगों ने जहर खा लिया. कीटनाशक का सेवन करने 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीसरे का इलाज मेकाहारा में जारी है. पुलिस को आसपास के लोगों को मामले की जानकारी दी थी. इसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें: माउंट एवरेस्ट फतह करने निकली बस्तर की बेटी, कलेक्टर ने दी शुभकामनाएं

मिली जानकारी के अनुसार बहेरापाल निवासी दुर्गेश साहू अपनी पत्नी पुनिया बाई और बेटे पुष्पेन्द्र ने कीटनाशक का सेवन कर लिया. सुबह जब काफी देर तक भी उनके घर का दरवाजा नहीं खुला, तो घर के बगल में रहने वाले जागेश्वर साहू ने अपने घर की छत से झांककर देखा. आंगन में पुष्पेन्द्र बेहोश की हालत में दिखाई दिया. इसके बाद उसने आसपास के लोगों को जानकारी दी.

कीटनाशक दवाई का सेवन

लोगों ने किसी तरह दुर्गेश के घर का दरवाजा खोला. अंदर कमरे में दुर्गेश और उसकी पत्नी पुनिया बाई बिस्तर पर पड़े हुए थे. तीनों ने खेत में छिड़कने वाले कीटनाशक दवाई का सेवन किया था, जिसकी बदबू उनके शरीर के साथ-साथ पूरे घर में फैल गई थी. तीनों को तत्काल संजीवनी 108 की सहायता से राजिम के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.

इसे भी पढ़ें: बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ की बेटी ने रचा इतिहास, फतह की अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो

पुष्पेन्द्र की गंभीर हालत में इलाज जारी

अस्पताल में डॉक्टर्स ने दुर्गेश को ने मृत घोषित कर दिया, जबकि उसकी पत्नी पुनिया बाई और बेटे पुष्पेन्द्र की गंभीर हालत को देखते हुए तत्काल मेकाहारा रायपुर रेफर किया गया. कुछ घंटे बाद इलाज के दौरान पुनिया बाई की भी मौत हो गई. पुष्पेन्द्र की हालत गंभीर बताई जा रही है.

पत्नी होली मनाने अपने मायके गई हुई थी

जानकारी के मुताबिक बेटे पुष्पेन्द्र की शादी हो चुकी है. घटना के वक्त उसकी पत्नी होली मनाने अपने मायके गई हुई थी. तीनों के द्वारा सामूहिक आत्महत्या का निर्णय क्यों किया गया ?. इसका पता पुलिस की विस्तृत जांच के बाद ही लग पाएगा. फिलहाल घटना के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है.

read more:  Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें राजधानी 

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें