अजयारविंद नामदेव, शहडोल। शहडोल में इन दिनों मवेशी तस्कर (cattle smugglers) सक्रीय हो गए हैं। तस्कर लोगों के घरों के से मवेशियों की चोरी कर फरार हो जाते है। ऐसे ही गाय-बैल को चोरी कर भाग रहे 3 मवेशी तस्करों को धनपुरी में ग्रामीणों ने पकड़ कर पहले तो जमकर धुनाई की फिर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने 3 तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। यह पूरा मामला धनपुरी थाना क्षेत्र के पुरानी बस्ती का है।

गृह मंत्री अमित शाह का भोपाल दौराः 48वीं अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन किया, भोपाल में नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी बनाने का किया ऐलान

दरअसल धनपुरी थाना क्षेत्र के पुरानी बस्ती निवासी अयोध्या लोधी व मनीष विश्वकर्मा के घर के बाहर बंधी गाय-बैल को अनूपपुर जिले के राजेन्द्रग्राम निवासी 3 मवेशी तस्कर गौतम सिह, धर्मेंद्र सलिवार, नारायण सिंह को धनपुरी के वार्डवासियों ने रंगे हाथों घर से मवेशियों को चोरी कर भागते हुए पकड़ लिया। ग्रामीणों ने पहले तो तीनों पशु चोरों को जमकर पिटाई की। इसके बाद पुलिस को सूचना देकर पुलिस के हवाले कर दिया। धनपुरी पुलिस ने पकड़े गए मवेशी चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए मवेशी तस्कर पहले रिहायसी इलाको में पालतू मवेशियों की रेकी करते हैं। इसके बाद मौका देख उन्हें चोरी कर फरार हो जाते हैं।

इंदौर पुलिस का अमेरिका में बजा डंकाः ऑनलाइन ठगी के इंटरनेशनल गैंग का खुलासा करने पर धन्यवाद देने यूएसए से इंदौर पहुंची FBI, पुलिस कमिश्नर के साथ करीब 1 घंटे तक एफबीआई के लीगल हेड ने की बात

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus