मनोज सिंह ठाकुर, होशंगाबाद। मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले के कोतवाली थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर जय जलवाया, प्रधानआरक्षक ज्योति मांझी और आरक्षक मनोज वर्मा पर निलंबन की गाज गिरी है. एसपी संतोष सिंह गौर ने मंगलवार शाम को एसआई, प्रधानआरक्षक ज्योति और आरक्षक को निलंबित कर दिया.

कोतवाली पुलिस की यह गैंग हनीट्रैप की तरह काम करने का मामला सामने आया है. तीनों पुलिस कर्मियाें पर वीडियो बनाकर ब्लैक मैलिंग करने वाली महिला का साथ देने का आरोप है. तीनों को एसपी ने तत्काल निलंबित किया है. वहीं ब्लैकमेलिंग के मामले में इन पुलिसकर्मियों को भी आरोपी बनाए जाने की संभावना जताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें ः चोरी की योजना बना रहे 3 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 14 स्पोर्ट्स बाइक भी बरामद

जानकारी के मुताबिक युवकों को फंसाकर होटल ले जाने वाली एख महिला इन तीनों पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर लाखों रुपए लूटती थी. सुनीता ठाकुर नाम की एक महिला के खिलाफ कुछ दिन पहले ही कोतवाली थाने में शांतिनगर के रहने वाले युवक ने मामला दर्ज कराया  था. जिसमें आरोपी महिला फरार चल रही है. जिसके बाद मामले में बड़ा खुलासा हुआ तो इन पुलिसकर्मियों की करतूत सामने आ गई. जिसके बाद एसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबन के आदेश जारी कर दिए.

इसे भी पढ़ें ः पुलिस के हत्थे चढ़ा लुटेरी दुल्हनों का गैंग, 2 लड़कियों समेत 10 लोग गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक सुनीता ठाकुर नाम की महिला जो वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग का काम करती थी. इस ब्लैकमेलिंग के मामले में उक्त कोतवाली थाने में पदस्थ एसआई जय नलवाया, हैंडकांस्टेबल ज्योति मांझी और कांस्टेबल मनोज के उस आरोपी महिला को संरक्षण देने की शिकायत मिली. तीनों पुलिस कर्मी को निलंबित कर दिया गया है. हालांकि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच में तीनों पुलिसकर्मी के साथ देने की पुष्टि होती है ताे इन्हें में मामले में आरोपी बनाया जाएगा.