Karnataka Elections 2023 : कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान जारी है. 224 सीटों पर हो रहे इस चुनाव में दोपहर 1 बजे तक करीब 37.25 % वोट पड़ चुके हैं. सभी जिलों में पोलिंग स्टेशन पर सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग अपना वोट डालने पहुंच रहे हैं.

वोटिंग के दौरान तीन जगहों पर हिंसा होने की खबर सामने आई है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक विजयपुरा जिले के बासवाना बागेवाड़ी तालुक में गुस्साए ग्रामीणों ने कुछ EVM और पेपर बैलट मशीनों को तोड़ डाला और पोलिंग अधिकारियों की गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां अफवाह उड़ी थी कि अधिकारी EVM बदलकर वोटिंग में गड़बड़ी कर रहे थे. दूसरी घटना पद्मनाभ विधानसभा के पपैया गार्डन पोलिंग बूथ की है. जहां कुछ युवाओं ने लाठियां लेकर अपने विरोधियों पर हमला किया. इसमें कुछ महिला वोटर्स भी घायल हुईं. तीसरी घटना बल्लारी जिले के संजीवारायानाकोटे में हुई. जहां कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए.

नेताओं और अभिनेताओं ने डाला वोट

मतदान को लेकर लोगों में उत्साह दिख रहा है. आम लोगों के अलावा सेलिब्रिटीज और नेताओं के वोट डालने का सिलसिला भी जारी है. बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बेंगलुरु के विजयनगर में पोलिंग बूथ में वोट डाला. इसके अलावा पूर्व सीएम येदियुरप्पा ने वोट डालने से पहले शिकारीपुर के हुच्चाराया स्वामी मंदिर और राघवेंद्र स्वामी मठ में दर्शन किए. वहीं वर्तमान मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने हुबली के हनुमान मंदिर और कावेरी के गायत्री मंदिर में पूजा की. इसके अलावा अभिनेता प्रकाश राज ने शांतिनगर स्थित सेंट जोसेफ इंडियन स्कूल में पोलिंग स्टेशन में मतदान किया.

वित्त मंत्री ने साधा निशाना

वोट डालकर आई वित्त मंत्री ने कहा कि हम तो हमेशा ही बजरंगबली की पूजा करते हैं, हनुमान चालीसा पढ़ते हैं, पर कांग्रेस चुनाव के वक्त हनुमान भक्त बन जाती है. कर्नाटक तो हनुमान जी की जन्मथली है. यहां आकर कांग्रेस तो अपने मेनिफेस्टो में बजरंगदल को बैन करने की बात कर रही है.

13 मई को आएंगे नतीजे

कर्नाटक चुनाव (Karnataka Elections 2023) में इस बार बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है. दोनों पार्टियों ने सत्‍ता में आने के लिए अपना पूरा जोर लगाया है, लेकिन कर्नाटक का रिकॉर्ड रहा है कि यहां 38 सालों में किसी भी पार्टी की सत्‍ता में वापसी नहीं हुई. ऐसे में इस बार बीजेपी सत्‍ता में वापस लौट पाएगी या नहीं, ये देखना काफी रोचक होगा. एक ही चरण में कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों के लिए एकसाथ मतदान हो रहा है. इसके परिणाम 13 मई को सामने आएंगे. 224 विधानसभा क्षेत्रों में 58,282 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 50% मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग की सुविधा है. 1320 मतदान केंद्रों का प्रबंधन महिला अधिकारी कर रही हैं.

लिंगायत-वोक्कालिगा तय करेंगे परिणाम

राज्य में 17% लिंगायत मतदाता हैं. 75-80 सीटों पर इनका असर है. आबादी में 14% हिस्सा रखने वाले वोक्कालिगा वोटर 50-55 सीटों पर असर रखते हैं. 9.5% कुरबा वोटर 25-30 सीटों के नतीजे बदल देते हैं. 32% SC 30-35 सीटों पर और 17% मुस्लिम वोटर 35-40 सीटों के परिणाम तय करते हैं.