हेमंत शर्मा, इंदौर। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में तीसरा और अंतिम टी-20 मैच कल यानि चार अक्टूबर को खेला जाएगा। मैच को लेकर उषा राजे होल्कर स्टेडियम पर तैयारियां पूरी कर ली गई है। लगभग ढाई साल बाद इंदौर में मैच देखने को मिलेगा।

MP में करंट लगने से मां-बेटी की मौत: 6 माह की गर्भवती थी महिला, इधर छत गिरने से 3 लोग दबे

दोनों टीमें पहुंचीं इंदौर

भारत और साउथ अफ्रीका की दोनों ही टीमें इंदौर पहुंच चुकी हैं। कल शाम 7:00 बजे इंदौर के उषा राजे होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में तीसरा और सीरीज का आखिरी मैच खेला जाएगा।

रेत माफिया के हौसले बुलंद: पुलिस के साथ हाथापाई कर ट्रैक्टर छुड़ाकर ले गया मालिक, केस दर्ज

सुरक्षा के किए गए खास इंतजाम

मैच को लेकर दो हजार से ज्यादा पुलिस बल स्टेडियम के बाहर और अंदर तैनात किया गया है। सीसीटीवी की मदद से आने वाले लोगों की निगरानी रखी जाएगी। मैच के टिकट की कालाबाजारी ना हो इसका भी विशेष रूप से मौके पर तैनात पुलिस ध्यान रखेगी। इसके साथ ही बारिश को ध्यान में रखते हुए फिलहाल पूरे ग्राउंड को कवर कर दिया गया है।

MP में एक ऐसा मंदिर जहां सिर्फ पुरुष ही करते हैं गरबा, महिलाएं गाती हैं भजन, जानें क्या हैं मान्यता?

ढाई साल बाद इंदौर में मैच

होलकर स्टेडियम में पिछली बार सात जनवरी 2020 को भारत बनाम श्रीलंका के बीच मैच खेला गया था। अब ढाई साल से ज्यादा समय के बाद क्रिकेट प्रेमियों को स्टेडियम में मैच देखने का मौका मिलेगा। लोगों में खासा उत्साह है। बताया जा रहा है कि अलभग सारी टिकटें बिक गई हैं।

टी-20 मैच के टिकट ब्लैक करते 2 गिरफ्तार: 5 हजार में एक टिकट बेचते थे आरोपी, इस तरह पकड़ी पुलिस

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus