अयोध्या. अयोध्या की सरयू नदी में स्नान करते समय 24 घंटे के अंदर 4 लोग डूब गए. 3 अलग-अलग हुई घटनाओं में सभी चार लोगों को पुलिस और एसडीआएफ की टीम ने सर्तकता के चलते बचा लिया. पुलिस के इस सराहनीय कार्य में नाविकों ने भी सहयोग दिया.
शुक्रवार सुबह 6ः30 बजे 20 वर्षीय अनूप अग्निहोत्री नया घाट पर सरयू नदी में पुराने पुल के पास स्नान कर रहा था. इस दौरान वह नदी की गहरी धारा में चला गया. उन्हें डूबता देख घाट पर पूजा कर रहे युवा साधु अनूप को बचाने नदी में कूद पड़े. इतने में ही पास खड़े नाविक के साथ जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने युवक को सकुशल बचा लिया. पीडित युवक मध्यप्रदेश के सतना जिले का रहने वाला है.


मुंबई के पिता-पुत्र को डूबने से बचाया
शुक्रवार को सुबह 8ः30 बजे लक्ष्मण घाट के सामने सरयू नदी में स्नान कर रहे पिता व पुत्र नदी में बह गए, जिन्हें वहां तैनात एसडीआरएफ ने बचा लिया. मुंबई से आए कमलेश तिवारी और उनके पुत्र शलभ तिवारी सरयू में डूबने लगे तो सरयू में गश्त कर रही एसडीआरएफ ने दोनों को बचा लिया. एसडीआरएफ के मुख्य आरक्षी रामप्रकाश राय व जल पुलिस के मुख्य आरक्षी रुबे प्रसाद मौर्य की तत्परता से शुक्रवार को तीन लोगों को नदी में डूबकर मरने से बचा लिया गया.


प्रतापगढ़ के राजेश को भी डूबने से बचाया
28 अप्रैल को सरयू नदी में स्नान करते समय प्रतापगढ़ जिले के ग्राम दरछूट के राजेश गिरी पिता राम आश्रय गिरी सरयू नदी में स्नान करते समय बह गया था. उन्हें जल पुलिस की सतर्कता से बचा लिया गया. कोतवाली प्रभारी देवेंद्र पांडेय ने बताया कि जल पुलिस व एसडीआरएफ की सहायता व स्थानीय नाविक आए दिन अपनी जान पर खेल भक्तों का जीवन बचा रहे हैं.