रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित मेडिकल कॉलेज के 15 जूनियर डॉक्टरों के बाद अब रायगढ़ मेडिकल कॉलेज के 40 डॉक्टरों ने इस्तीफे दे दिया है. मेडिकल कॉलेज लखी राम अग्रवाल में 2014 बैच के जूनियर डॉक्टरों को इंटर्न खत्म होते ही सरकार के आदेश के बाद उन्हें सीधा ज्वाइनिंग देकर जेआर बनाया गया था. कोरोना संकट में जब डॉक्टरों की ज्यादा जरूरत है, तब जूनियर डॉक्टरों के द्वारा पद से इस्तीफा देने पर मुसीबत खड़ी हो सकती है.

इस्तीफा देने वाले जूनियर डॉक्टरों ने बताया कि कोरोना काल में सुरक्षा किट का अभाव, रूलर पोस्टिंग नहीं होना और वेतन नहीं मिलने से नाराज है. इसके साथ ही सीनियर डॉक्टर और कंसल्टेंट ड्यूटी से नदारद रहते है. उन्हें ही पूरा काम करना पड़ता है. यही वजह है कि जूनियर डॉक्टरों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है.