सत्यपाल, रायपुर। सेंट्रल GST भोपाल जोन के चीफ कमिश्नर नवनीत गोयल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस ली. इस दौरान सेंट्रल जीएसटी चीफ कमिश्नर नवनीत गोयल ने बताया कि MP-CG को मिलाकर लक्ष्य से 2% प्रतिशत ज़्यादा का काम हुआ. सीजी में पिछले साल के मुकाबले 40% ज्यादा टैक्स कलेक्ट हुआ है.

नवनीत गोयल ने बताया कि लास्ट साल 5278 करोड़ कलेक्शन था. इस साल 8,130 करोड़ का कलेक्शन किया गया है. 2019-20 को सामान्य मानकर चल तो इस साल 6016 करोड़ आया था. GST को हम हर तरीके से सरलीकरण करने की कोशिश कर रहे हैं.

सेंट्रल GST भोपाल जोन के चीफ कमिश्नर नवनीत गोयल ने कहा कि इसके साथ ही जीएसटी चोरी रोकने प्रयास किया जा रहा है. बीते साल नवंबर तक 104 करोड़ के मामले डिटेक्ट किए थे, जिसमें 44 करोड़ की रिकवरी की गई है. इस साल 5994 करोड़ डिटेक्ट किए गए हैं जिसमें 212.26 करोड़ रिकवर किया गया.

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला