कपिल शर्मा, हरदा। हरदा जिले में बहन को मैसेज करने से मना करने पर आरोपियों ने एक युवक की धारदार हथियार से हमलाकर बेरहमी से हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है। वहीं परिजनों ने इस मालमे में पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हंगामा कर दिया।

मामला रहटगांव थाना क्षेत्र के दुधकच्छ गांव है। हत्या जितेंद्र दमाडे उम्र 22 वर्ष नामक युवक की हुई है। जानकारी के अनुसार, बहन को मैसेज करने से मना करने पर जीतेंद्र को गांव के 5 युवक रात में लगभग 9 बजे घर से बुलाकर ले गए थे। कुछ ही दूरी पर पांचों युवकों ने मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया।

परियोजना अधिकारी ने लगाई फांसी: क्रिप्टो करेंसी में किए थे इन्वेस्ट, बड़ा नुकसान होने पर कर ली आत्महत्या

पुलिस पर गंभीर आरोप

परिजनों का कहना है कि जीतेंद्र ने इन युवकों को बहन के मोबाइल पर मैसेज करने के लिए मना किया था। जिससे जीतेंद्र की आरोपियों से कहासुनी भी हुई थी। बीती रात इसी बात को लेकर पांचों युवक जीतेंद्र को घर से बुलाकर ले गए और कुछ ही दूरी पर उसकी हत्या कर दी। परिजनों का यह भी आरोप है कि 2 महीने पहले रहटगांव थाने में शिकायत की गई थी, लेकिन पुलिस ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की। यदि पुलिस तत्परता दिखाती तो जीतेंद्र की जान बच सकती थी।

Read more- MP BREAKING: काले धन को लेकर चर्चा में आईं IAS रानी बंसल की सेवा समाप्त, तीन साल से थीं लापता

पुलिस के खिलाफ नारेबाजी

पुलिस के खिलाफ जीतेंद्र के परिजनों और गांव के लोगों ने जमकर नारेबाजी की है। शव को रखकर पुलिस के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। परिजनों का कहना है कि आरोपियों के घरों को बुलडोजर चलाकर नष्ट करने के साथ ही उनको फांसी की सजा दी जानी चाहिए। साथ ही लापरवाह रहटगांव थाना प्रभारी को हटाया जाए।

Read more- बेरहम ट्यूशन टीचर: पैरेट की स्पेलिंग नहीं बता पाई बच्ची तो तोड़ दिया हाथ, FIR दर्ज

इधर रहटगांव थाना प्रभारी मनोज उइके का कहना है कि बीती रात डायल 100 से सूचना मिलने पर वो अपनी टीम के साथ ग्राम दूधकच्छ पहुंचे तो देखा एक लड़के की हत्या हो चुकी थी। मृतक की मां रुक्मणि बाई की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उनसे पूछताछ चल रही है।

रेपिस्ट को 20 साल की सजा: शादी का झांसा देकर नाबालिग छात्रा से किया था रेप, पढ़िए पूरी खबर

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus