कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में सवार 5 लड़कियों को ग्वालियर आरपीएफ क्राइम ब्रांच ने अपहरण कर लिए जाने की सूचना पर बरामद कर लिया है. आरपीएफ के अनुसार सभी लड़कियां छत्तीसगढ़ की रहने वाली है. शुरुआती पूछताछ में उन्होंने अपनी मर्जी से आना बताया है. आरपीएफ ने बरामद लड़कियों को वन स्टॉप सेंटर भेज दिया है. उनके परिजनों को सूचित कर दिया है, जो कि ग्वालियर पहुंच चुके हैं.
आरपीएफ की क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से 5 लड़कियों को अगवा कर ले जाया जा रहा है. इस सूचना पर हरकत में आई क्राइम ब्रांच ने ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में सर्चिंग की, तो S-2 कोच में अलग-अलग बर्थ पर सवार लड़कियां मिल गईं. लड़कियों की पहचान फ़ोटो के आधार पर की गई. सभी लड़कियां छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के छुरिया गांव के रहने वाली बताई जा रहीं हैं.
शुरुआती पूछताछ में लड़कियों ने क्राइम ब्रांच को बताया है कि वे स्वेच्छा से घर से भागकर आईं हैं. हालांकि बरामद पांचों लड़कियों में तीन नाबालिग लड़कियां हैं, जिनको अज्ञात द्वारा अगुवा किये जाने के मामले सबंधित थाने में दर्ज हैं, जबकि दो बालिग हैं. जिनकी गुमशुदगी दर्ज है. फिलहाल शुरुआती कार्रवाई करने के बाद आरपीएफ ने सभी बरामद लड़कियों के परिजनों को सूचित कर दिया है. स्थानीय वन स्टॉप सेंटर को सौंप दिया है, जहां उनके परिजन पहुंच चुके है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक