रेणु अग्रवाल, धार। धार में आकाशीय बिजली का कहर (Lightning havoc in Dhar) देखने का मिला है। धार जिले के सरदारपुर विकास खण्ड के दत्तिगांव क्षेत्र में आकाशीय बिजली के संपर्क में आने से एक महिला की मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं दूसरी घटना धार जिले के ग्राम टकरावदा की है। यहां आकाशीय बिजली गिरने से पांच बकरियों की मौत हो गई। दोनों ही मामलों में मर्ग कायम कर लिया गया है।

पहले प्रेमी को नंगा करके पीटा, अब प्रेमिका की बीच सड़क पर पिटाई का VIDEO: युवती के चाचा ने बीच बाजार में भतीजी को मारे चांटे, बाल खींचकर पीटा, मूकदर्शक बने रहे लोग

धार जिले के सरदारपुर विकास खण्ड के दत्तिगांव क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से चार लोग संपर्क में आ गए। हादसे में सुनीता पति केशर की मौत हो गई। मृतिका खरगोन जिले के पिपरिया की रहने वाली थी। घायलों को सरदारपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का इलाज चल रहा है। घायलों के नाम- संजना पिता केसर सिंह (16) निवासी पिपरिया खरगोन, दीपक पिता केसर सिंह (18) निवासी पिपलिया खरगोन और दीपक पिता हरि सिंह ( 21) निवासी पिपलिया खरगोन है।

अंडरवर्ल्ड से निकला बिशप का कनेक्शन! डॉन दाऊद इब्राहिम के राइट हैंड से मुंबई में 3 करोड़ में जिमखाने का किया सौदा, MP-CG-UP समेत कई राज्यों में 35 केस हैं दर्ज

वहीं जिले के ग्राम टकरावदा में आकाशीय बिजली गिरने से जंगल में चर रही 5 बकरियों की मौत हो गई। चारवाहे प्रह्लाद पिता नागु भील की सभी बकरियां थी। सूचना के बाद पटवारी मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया।

फर्जी जज का भंडाफोड़ः रौब दिखाने के लिए लाल बत्ती लगी कार से चलता था, फिर इस तरह हटा राज से पर्दा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus