कुमार इंदर,जबलपुर। द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया जबलपुर डायोसिस के बिशप पीसी सिंह के एक के बाद एक कई कारमाने सामने आ रहे हैं. बिशप पीसी सिंह के घर और कार्यालय पर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) की टीम ने छापेमारी के बाद कई खुलासे हो रहे हैं. चार्टेड प्लेन की सवारी के बाद अंडरवर्ल्ड कनेक्शन निकला है. घटना के बाद से बिशप फरार है और जर्मनी में होने की आशंका है.

डॉन दाऊद इब्राहिम से निकला कनेक्शन

दरअसल डॉन दाऊद इब्राहिम के राइट हैंड रियाज भाटी से बिशप ने सौदा किया था. बिशप ने रियाज भाटी से 2017 में मिशनरी की मुंबई स्थित जिमखाना की जमीन का सौदा 3 करोड़ रुपए में किया था. मुंबई पुलिस ने सौदे का एग्रीमेंट भी रियाज भाटी के पास से जब्त किया है. बिशप पीसी सिंह और उसके साथियों पर 107 मामले दर्ज है. करीब 35 केस में बिशप पीसी सिंह नामजद आरोपी है. उत्तरप्रदेश, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में केस दर्ज हैं. जबलपुर में हुई कार्रवाई मामले में धारा 406, 420, 468, 471, 120बी के तहत अपराध दर्ज किया गया है.

बिशप के घर EOW की रेड में नए नए खुलासेः चार्टेड प्लेन से सवारी करता था बिशप पी सी सिंह, पायलट और क्रू स्टाफ रखने की खबर, जांच जारी

एग्रीमेंट से हुआ था खुलासा

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के राइट हैंड रियाज भाटी का दोस्त बेहिसाब संपत्ति का मालिक बिशप पीसी सिंह है. बिशप ने रियाज भाटी से मिशनरी के मुंबई स्थित जिमखाना का सौदा 3 करोड़ रुपए में किया था. मुंबई पुलिस ने इसका एग्रीमेंट भी रियाज भाटी से जब्त किया था. मिशनरी की अचल संपत्ति को खुद के फायदे के लिए बेचने का यह अकेला मामला नहीं है.

बिशप की बढ़ी मुश्किलेंः धर्मांतरण मामले को लेकर सरकार गंभीर, CM शिवराज ने दिए जांच के निर्देश, नागपुर के फादर नवल मसीह ने की थी शिकायत

2017 में किया जिमखाना का सौदा

‘द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया जबलपुर डायोसिस” के चेयरमैन और ईसाई धर्मगुरु बिशप पीसी सिंह ने धर्मांतरण के बाद ईसाई धर्म अपनाया था. वह मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला है. मुंबई में जॉन विल्सन कॉलेज एंड सोसायटी के नजदीक की जमीन पर चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया (CNI) ने जिमखाना बनाया हुआ है. CNI के सीनेट में बिशप मेंबर थे. 2017 में उन्हें सीनेट का मॉडरेटर चुन लिए गए. इसी दौरान मॉडरेटर की हैसियत से उन्होंने रियाज भाटी से जिमखाना का सौदा कर लिया.

अरबपति निकला बिशप: EOW की कार्रवाई में 1.65 करोड़ कैश, 2 किलो सोना और 9 लग्जरी कार बरामद, MLA रामेश्वर शर्मा बोले- धर्मांतरण के लिए इस्तेमाल होने थे पैसे

चार्टेड प्लेन से करता था सवारी

ईओडब्ल्यू के अधिकारियों की मानें तो बिशप पी सी सिंह चार्टेड प्लेन से सवारी करता था. इतना ही नहीं उसके खुद का पायलेट और क्रू स्टाफ रखने की खबर भी बाहर आई है. इससे यह सवाल उठ रहा है कि क्या बिशप ही चार्टेड प्लेन का मालिक है ? इस बात का पता लगाने में ईओडब्ल्यू जुटा हुआ है. जांच में प्लेन का लास्ट लोकेशन नागपुर बताया जा रहा है. ईओडब्ल्यू प्लेन की सारी जानकारी जुटा रहा है.

छापे में 1 करोड़ 65 लाख नगद मिले

बता दें कि बिशप के घर छापे में 1 करोड़ 65 लाख नगद मिले थे. इसके अलावा 18 हजार की विदेशी करेंसी भी बरामद हुई थी. 80 लाख 72 हजार के सोने के जेवर के अलावा लग्जरी कार और इंपॉर्टेंट वॉच भी बरामद हुई थी. बिशप के खिलाफ स्कूलों से मिलने वाले पैसों से धार्मिक संस्थान संचालन करने का आरोप है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus