आज पूरा देश 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. राजपथ पर हुई परेड में आज पूरी दुनिया ने भारतीय सेना का पराक्रम देखेगा. ऐसे में आज हम आपको उन 5 ‘मेड इन-इंडिया’ कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पिछले कई सालों से देश की रक्षा में इस्तेमाल (Indian army official cars) की जा रही हैं. भारतीय सेना के बेड़े में शामिल इन भारतीय कारों में Maruti Suzuki Gypsy (मारुति सुजुकी जिप्सी), Hindustan Ambassador (हिंदुस्तान अंबेस्डर) से लेकर Tata Safari Storme (टाटा सफारी स्टॉर्म) तक शामिल हैं. इसके अलावा सरहद पर पेट्रोलिंग के लिए Mahindra Scorpio (महिंद्रा स्कॉर्पियो) और एंबुलेंस के लिए Tata Sumo (टाटा सूमो) जैसी स्वदेशी कारों ने अपना जबरदस्त योगदान दिया है.

हिंदुस्तान एम्बेसडर

यह भारत की एक आइकोनिक कार है, जो भारतीय आर्मी द्वारा भी उपयोग में लायी जा चुकी है. यह आधिकारिक कार्यों के लिए उपयोग में लायी जाती है. इसे अधिकारियों द्वारा स्टाफ कार के रूप में उपयोग में लाया जाता है. हिंदुस्तान एम्बेसडर शानदार स्पेस के साथ आती है. यह अपने बेहतरीन डिजाईन, विश्वसनीयता, तथा कम मेंटेनेंस की वजह से लोकप्रिय थी और इस वजह से आर्मी भी उपयोग करती थी. हिंदुस्तान एम्बेसडर का प्रोडक्शन 2014 में बंद कर दिया गया था.

मारुति जिप्सी

दूसरे नंबर पर शानदार ऑफ रोड कार मारुति जिप्सी है, जिसे भारतीय सेना में 1991 में शामिल किया गया था. अपने जबरदस्त फीचर्स के चलते इस कार ने भारतीय सेना में अपनी खास जगह बनायी. इस समय भारतीय सेना में लगभग 31,000 जिप्सी अपनी सेवाएं दे रही हैं. हालांकि इनमें कई पुरानी हो चुकी हैं.

टाटा सूमो

टाटा सूमो (Tata Sumo) का इस्तेमाल भारतीय सेना में ज्यादा तर एंबुलेंस वाहन के तौर पर होता है. इसमें एक साथ 9 लोग बैठ सकते हैं. इसमें 3.0-लीटर का CR4 डीजल इंजन मिलता है, जो 85PS का मैक्सिमम पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. मुश्किल सड़कों पर बिना रुके चलने के लिए इसमें 4X4 व्हील ड्राइव सिस्टम मिलता है.

टाटा सफारी स्टॉर्म

भारतीय सेना में टाटा सफारी की इस कार का इस्तेमाल काफी समय से हो रहा है. सेना के लिए इसका एक्सक्लूसिव मैट ग्रीन वेरिएंट आता है. इस कार में 2.2 लीटर, 4-सिलिंडर वाला टर्बोचार्ज्ड इंजन लगा है, जो 154 bhp का पावर और 400 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. मुश्किल रास्तों पर चलने के लिए इसमें 4X4 व्हील ड्राइव सेटिंग दी गई है.

महिंद्रा स्कॉर्पियो 4×4

वर्तमान में स्कॉर्पियो क्लासिक को सिर्फ सीमित वैरिएंट में बेचा जाता है. भारतीय आर्मी ने हाल ही में इस एसयूवी के 1470 यूनिट का आर्डर दिया है. यह स्कॉर्पियो क्लासिक 4×4 मॉडल होने वाली है.