रायपुर। राजधानी में कानून-व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल उठ खड़े हुए हैं. यहां आरंग के पास रसनी गांव में पेट्रोल पंप में लूट की वारदात हो गई. लुटेरों ने 5 लाख रुपए लूट लिए और फिर फरार हो गए.

बताया जा रहा है कि कार में 4 आरोपी आए थे. वे सभी चेहरे पर नकाब लगाए हुए थे. चारों ने कट्टे की नोंक पर पेट्रोल पंप कर्मचारियों को बंधक बना लिया. इसके बाद उन्होंने कर्मचारियों से मारपीट भी की और उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद पेट्रोल पंप कर्मियों से 5 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए.

पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने बताया कि वारदात करीब 5 बजे तड़के हुई. उस वक्त उजाला भी नहीं हुआ था. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है. वहां वारदात के वक्त मौजूद पेट्रोल कर्मचारियों के बयान लिए जा रहे हैं. वहीं जांच शुरू हो गई है.

पुलिस के मुताबिक, नेशनल हाईवे-53 पर रसनी पेट्रोल पंप है, जहां 5 लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. लुटेरे महासमुंद से आए थे. उन्होंने काली जैकेट और जींस पहन रखी थी. वहीं नकाब लगाए हुए थे. पुलिस ने बताया कि वैसे तो पेट्रोल पंप में 4 सीसीटीवी कैमरे हैं, लेकिन सभी के सभी खराब हैं.

फिलहाल मौके पर एडिशनल एसपी विजय अग्रवाल भी पहुंचे हुए हैं.