रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने 69वें गणतंत्र दिवस के मौके पर जगदलपुर के लाल बाग मैदान में ध्वजारोहण किया. इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया है. सीएम बच्चों के कार्यक्रम को देखकर मुग्ध हो गए.

सीएम रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ कृषि के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बन गया है. धान उत्पादन में रिकॉर्ड हर साल बढ़ रहा है. वहीं धान बोनस के साथ तेंदूपत्ता संग्राहकों को बोनस भी दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगले साल भी हमने बोनस देने की घोषणा कर दी है.

सीएम रमन सिंह ने कहा कि आदिवासी क्षेत्र में आज समुचित विकास हो रहा है. पहुंचविहीन इलाकों में भी बिजली पहुंच रही है. सितंबर 2018 तक सभी 5 लाख शेष घरों में भी बिजली पहुंचा दी जाएगी.

सीएम ने कहा कि नक्सल प्रभावित इलाकों में 2 हजार किलोमीटर सड़क निर्माण की मंजूरी मिल गई है. प्रदेश में 27 हजार किलोमीटर में सड़क का जाल बिछ चुका है.

रमन सिंह ने घोषणा की.. कि जल्द ही बस्तर से सरगुजा हवाई मार्ग से जुड़ जाएगा. दोनों जगहों पर शीघ्र हवाई सेवा शुरू की जा रही है. उन्होंने कहा कि आज हर सेक्टर में तेजी से उत्पादन बढ़ा है. उन्होंने कहा कि लाइवलीहुड कॉलेज के जरिए युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ा गया. वहीं बस्तर में भी मक्के की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है.

सीएम रमन सिंह ने कहा कि नगरनार स्टील प्लांट का निर्माण लगभग पूरा हो गया है और जल्द ही ये शुरू हो जाएगा.