रायपुर. नियमितीकरण की मांग को लेकर प्रदेश भर से 52 अनियमित संगठन सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी में हैं. जिसको लेकर अनियमित कर्मचारियों की अनियमित बइठका 15 जनवरी को आयोजित हो रही है. इस बइठका में मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री को सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया गया है. जहां 50 हजार से अधिक अनियमित कर्मचारी सम्मिलित होकर अपनी मांगों को सरकार के समक्ष मजबूती से रखेंगे.

गोपाल प्रसाद साहू, प्रांतीय संयोजक ने बताया कि, छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी मोर्चा प्रदेश में कार्यरत अनियमित कर्मचारियों संविदा, दैनिक वेतन भोगी, कलेक्टर दर, श्रमायुक्त दर पर कार्यरत श्रमिक, प्लेसमेंट, मानदेय, अशंकालिक, जाबदर, ठेका के नियमितीकरण, नियमितीकरण तक 62 से 65 वर्ष की जॉब गारंटी, पृथक कर्मचारियों की बहाली, अंशकालीन कर्मचारियों को पूर्णकालीन करने एवं आउटसोर्सिंग, ठेका प्रथा को बंद करने को लेकर 15 जनवरी को “अनियमित बइठका और मिलिए मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री” कार्यक्रम राजधानी के धरना स्थल बूढ़ापारा रायपुर में आयोजित कर रहा है. इस बइठका में मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री को सम्मिलित होने आमंत्रित किया गया है. वहीं प्रदेश भर से 52 अनियमित संगठन एवं 81 से अधिक कार्यालय के 50 हजार से अधिक अनियमित कर्मचारी सम्मिलित होकर अपनी मांगों को सरकार के समक्ष मजबूती से रखेंगे.

कांग्रेस ने सरकार बनने पर 10 दिवस में प्राथमिकता से हमारी मांगों को पूरा करने का वादा किया और अपने जन-घोषणा पत्र “दूर दृष्टि, पक्का इरादा, कांग्रेस करेगी पूरा वादा” के बिंदु क्रमांक 11 और 30 में अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण करने, छटनी ना करने तथा आउट सोर्सिंग बंद करने को रखा. 14 फरवरी 2019 को अनियमित मंच से मुख्यमंत्री ने स्वयं घोषणा की थी कि इस वर्ष किसानों के लिए है. आगामी वर्ष कर्मचारियों का होगा.

प्रेम प्रकाश गजेन्द्र प्रांतीय सह-संयोजक छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी मोर्चा ने बताया कि सीएम की बात से हम काफी आशान्वित थे. लेकिन वादा एवं घोषणा के विपरीत अनियमित कर्मचारियों की निरंतर छटनी की जा रही है. विगत 3 वर्षों से संविदा वेतन और 5 वर्षों से न्यूनतम वेतन में बढ़ोत्तरी नहीं की गई. मुख्यमंत्री से मिलने कई बार अनुरोध पत्र मुख्यमंत्री कार्यालय को प्रेषित किया गया, परन्तु मिलने का हमें समय नहीं दिया गया. इससे अनियमित कर्मचारियों में असंतोष एवं आक्रोश व्याप्त है.

सत्यम शुक्ला प्रांतीय प्रवक्ता छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी मोर्चा ने प्रदेश समस्त अनियमित कर्मचारियों से अपील किया कि दिनांक 15 जनवरी को सुबह 11 से बजे से राजधानी के धरना स्थल बुढापारा रायपुर में आयोजित “अनियमित बइठका एवं मिलिए मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री” कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या पहुंचकर मुहीम नियमितीकरण में सहयोग करें.