भोपाल। मध्यप्रदेश के रिटायर्ड आईएएस अफसर महेश कुमार सिंह (अब मृतक) और ममता पाठक नामक महिला ने कोलार में आशीष अरोरा की बेशकीमती प्रापर्टी पॉवर ऑफ अटॉर्नी पर लेकर सवा करोड़ में बेच दी. महेश कुमार सिंह के मरणोपरांत आनन-फानन में प्रॉपर्टी बेच दी गई और अधिकारदाता को पैसे भी नहीं दिए.

वकील को दरोगा ने धक्का देकर थाने से भगाया: वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने किया निलंबित

आरोप है कि संपत्ति मालिक ने पैसा मांगा तो ममता पाठक ने चेक बाउंस करवा दिए. संपत्ति मालिक आशीष अरोरा और ममता पाठक का विवाद चुनाभट्टी थाने पहुंच गया है. रिटायर्ड आईएएस अफसर महेश कुमार सिंह भी पॉवरहोल्डर हैं. पुलिस ने 420 का प्रकरण दर्ज कर लिया है. ममता पाठक को आरोपी बनाया गया है.

विश्व बाघ दिवसः Wild Life इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया आज जारी करेगा आंकड़े, क्या MP Tiger State का दर्जा रहेगा बरकरार?

आशीष अरोरा का आरोप है कि ममता पाठक ने संपत्ति हड़प ली है. बिक्री का पैसा नहीं दिया गया है. पैसे मांगे तो आधे पैसे दिए. आधे देने के वक्त जानबूझकर चेक बाउंस करवा दिया. 57 की धोखाधड़ी कर अमानत में खयानत का आरोप लगाया है. चुनाभट्टी पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus