शरद पाठक, छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में जंगली सुअर का शिकार करने वाले 6 आरोपियों को वन विभाग गिरफ्तार कर लिया है। शिकारियों के पास से जंगली सुअर का मांस भी बरामद हुआ है।

इसे भी पढ़ें : साथ में काटा जेल, छूटने पर साथी चोर के घर पहुंचा और फिर…

घटना छिंदवाड़ा के ग्राम धसनवाड़ा की है। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से यहां जमीन पर करंट का जाल फैलाकर कुछ लोग जंगली सुअर का शिकार कर रहे थे। वन विभाग को सूचना मिली की आज कुछ लोग जंगली सूअर का शिकार कर मांस लेकर जा रहे हैं। सूचना पर वन विभाग की टीम ने मोटरसाइकिल से मांस ले रहे आरोपियों का पीछा किया और पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

इसे भी पढ़ें : MP कांग्रेस में गुटबाजी पर पूर्व केंद्रीय मंत्री का बयान, बोले- सब ‘ऑल इज वेल’

मामले में वन विभाग द्वारा 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वन विभाग की टीम द्वारा जंगली सुअर का मांस और करंट के लिए बिछाया गया तार और अन्य सामग्री जब्त कर आरोपियों को पूछताछ के लिए हिरासत में रखा गया है आगे की विवेचना जारी है।

इसे भी पढ़ें :  एक फूल दो माली- बड़ी अजब है ये कहानी, मामला जानकर पुलिस भी चकरा गई