एनके भटेले, भिण्ड। कृषि विभाग (Agriculture Department) और भिंड पुलिस (Bhind Police) ने भिंड में खाद की कालाबाजारी (Black marketing of fertilizer in Bhind) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। कृषि विभाग और भिंड पुलिस की टीम ने भिंड के ऊमरी क्षेत्र में कालाबाजारी करते 65 बोरी खाद जब्त किया है। जिसमें 55 बोरी डीएपी और 10 बोरी यूरिया है। मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

मनचले युवक की चप्पलों से पिटाई का VIDEO: राह चलती युवती से छेड़छाड़ कर दिया धक्का, लोगों ने जमकर कूटने के बाद पुलिस को सौंपा

दरअसल भिण्ड जिले में लगातार खाद की किल्लत और प्राइवेट दुकानदारों द्वारा अवैध भंडारण और कलाबाज़ारी की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं। इसी बीच ऊमरी में खाद से भरा ट्रैक्टर कृषि विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए रविवार को पकड़ा।

MP Big Breaking: उज्जैन में गणेश विसर्जन जुलूस पर पथराव, जुलूस में शामिल 6 से अधिक लोग घायल, मूर्ति भी खंडित, घर की छत से ईंट और पत्थर बरसाने का VIDEO देखें

पुलिस के मुताबिक ऊमरी के वीसलपुरा में खाद की कलाबाज़ारी की सूचना मिली थी। संयुक्त रूप से पुलिस और कृषि विभाग के अधिकारी मौक़े पर पहुंचे, जहां ट्रैक्टर में भारी मात्रा में खाद लोड मिला। अजीत नामक के युवक ने खाद ख़रीदी की दो रसीदें अधिकारियों को दी। डीएमओ द्वारा खाद उपलब्ध कराया जाना बताया गया था। जब उनका मिलान किया गया तो ग्राहकों के नाम युवक द्वारा दी गई रसीदों से मैच नहीं हुए। इसके बाद पुलिस ने खाद सहित ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। ट्रैक्टर में 55 बोरी डीएपी और 10 बोरी यूरिया लोड था। कृषि निरीक्षक अवधेश सिंह कुशवाह की शिकायत पर दो लोगों को गिरफ़्तार कर उर्वरक अधिनियम के तहत मामला भी दर्ज किया गया है।

शादी के चार महीने बाद नाबालिग ने न्याय की गुहार लगाईः बोली- माता-पिता ने मेरी मर्जी के खिलाफ विवाह किया, मैं पढ़ना चाहती हूं, बाल आयोग-पुलिस की मनाही के बाद भी कर दी थी शादी

उप संचालक शिवराज यादव से डीएमओ गोदाम से अधिक मात्रा में खाद निकाल कर लाने में कर्मचारियों की मिलीभगत को लेकर कार्रवाई का सवाल किया गया तो वे मामले पर रटा रटाया जवाब देते नजर आए। उन्होंने कहा कि अगर सिद्ध होगा कि यह खाद डीएमओ से उपलब्ध कराया गया तो संलिप्त कर्मचारियों के ख़िलाफ भी कार्रवाई करेंगे। हालांकि उनका जवाब संतोषजनक नजर नहीं आया।

BIG BREAKING: भाजपा प्रवक्ता उमेश शर्मा का हार्ट अटैक से निधन, सीने में दर्द की शिकायत के बाद निजी अस्पताल में हुए थे भर्ती, पार्टी में शोक की लहर

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus